खटीमा(उत्तराखंड) -सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में शनिवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के मध्य कुमाऊनी व्यंजन, पहाड़ी रसोई प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसके अंतर्गत विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने अनेक पहाड़ी व्यंजनों जैसे खीर, पूरी, शेल, मास की पूरी, सय्या, घुघुते, खजूरे,भटया, झोली, भट्ट की चुडकानी, बडे,मडुवे की रोटी, ककड़ी का रायता, पुआ,आदि स्वादिष्ट व्यंजनों को दर्शाया।
प्रतियोगिता में सबसे उत्तम व्यंजन बनाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय कुमाऊनी परिधानों में उपस्थित छात्राओं ने अनेक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय में उत्तराखंड राज्य से संबंधित जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। जिसमें कक्षा 11 की छात्रा ख़ुशी ने प्रथम स्थान, निहारिका जोशी ने द्वितीय व पुलकित जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट देकर पुरस्कार किया। सामूहिक जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड राज्य स्थापना के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि या “देवताओं की भूमि” के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह कई हिंदू पवित्र स्थलों का घर है।उत्तराखंड की मनोरम वादियां हिमालय, झील-झरने व ताल विश्व में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों अभिभावकों व क्षेत्र वासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, हरीश भट्ट, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, नरसिंह कुंवर, श्रीमती रेनू उपाध्याय,श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, बालकृष्ण थापा, चामू दानू, राहुल कुमार, ऊधम सिंह,श्रीमती सरोज यादव व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।