उत्तराखण्ड एसटीएफ ने की 25000 के इनामी की गिरफ्तारी,एसटीएफ की कुशल रणनीति के वजह से अभी तक 38 ईनामी अपराधी हो चुके सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए थे ,इसी क्रम में कल रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार 25000 रु.के ईनामी अपराधी युनुस पुत्र बुन्दन निवासी वार्ड न06 शेरगढ़ थाना शेरगढ़ जनपद बरेली उ0प्र0 को उसके घर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ईनामी थाना पुलभट्टा से धारा 307 आईपीसी व गौकशी के मुकदमें में वाँछित चल रहा था।

गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2023 को पुलभट्टा पुलिस द्वारा एक मुकदमा एफआईआर न0 75/23 धारा 307आईपीसी ,3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/5/11(1) उ0गौकशी अधि0 के तहत पंजीकृत कराया गया था, जिसमें गिर0अभियुक्त युनुस व उसके 3 साथियों के द्वारा 02 गाड़ियों से गौमांस की तस्करी की जा रही थी, जब पुलभट्टा पुलिस के द्वारा इन्हें शंकर फार्म कट के पास हाइवे में रोकने के प्रयास किया गया तो अभि0 गणों द्वारा पुलिस पार्ट्री पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस पार्ट्री बाल-बाल बच गयी, पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर दोनों गाड़ियों को रोक लिया था जिसमें एक अभि0 अलीम मौके पर ही तंमचे के साथ पकड़ा गया था बाकी उसके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे थे। पकड़े गये दोनों वाहनों से कुल 05 कुन्तल गौमांस बरामद हुआ था। तभी से अभि0 फरार चल रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा 30 जून 2023 को 25000 रु0 का ईनाम घोषित किया था। पिछले 03 माह में फरारी के दौरान अभि0 उत्तराखण्ड व यूपी के कई स्थानों छिपा रहा।
एसटीएफ की इस कार्यवाही में उ0नि0 केजी मठपाल, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

इस पूरे प्रकरण में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से ईनामी युसुस पर काम कर रही थी जिसके ऊपर उ0प्र0 व उत्तराखण्ड में गौकशी व मारपीट के कई मुकदमें पंजीकृत हैं। इसी वर्ष अपैल माह में थाना पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत गो-तस्करों द्वारा तस्करी करते हुए पुलभट्टा थाने के कर्म0गणों को चैकिंग के दौरान अपने वाहनों से कुचलने का प्रयास किया गया था, गिरफ्तार अभियुक्त उसी वारदात में शामिल था। कल शाम टीम को एक गोपनीय टिप मिली कि ईनामी युनुस उत्तराखण्ड- यूपी बार्डर से लगे थाना शेरगढ़ स्थित अपने घर पर आने वाला है जिस पर टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी कर कल रात्रि अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस वर्ष उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अब तक 38 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कल ही हमारी एक टीम द्वारा 1लाख रु.के ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी बिहार-झारखण्ड नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र से की गयी है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के निरीक्षक एमपी सिंह, उ0नि0 केजी मठपाल, हे0का0 जगपाल सिंह,हे0का0 संजय कुमार, हे0का0 सुरेंद्र कनवाल, का0 गुरवंत सिंह
का0 राजेन्द्र सिंह मेहरा सहित
पुलभट्टा पुलिस टीम से
उ0 नि0 दरबान सिंह,.का0 ललित कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles