उत्तराखंड एसटीएफ को वन अपराध रोकथाम में मिली बड़ी सफलता, एसटीएफ ने सूचना पर यू.पी.एसटीएफ तथा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में 02 हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव अपराधी किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एसटीएफ की इस कार्यवाही में उत्तराखंड एसटीएफ के मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार व आरक्षी दीपक भट्ट की रही विशेष भूमिका

देहरादून(उत्तराखंड)- वन्य जीव तस्करी रोकथाम को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने यूपी एसटीएफ व डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में दो हाथी दांत संग तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।तीनो तस्करो को यूपी के बरेली जनपद से गिरफ्तार किया गया है।

हम आपको बता दे की वन अपराध रोकथाम में उत्तराखंड एसटीएफ लगातार बेहतरीन कार्य के रही है। देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार उत्तराखंड पुलिस द्वारा एसटीएफ को वन अपराध रोकथाम व कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन ने एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है की वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: श्राद्ध के दिनों में पितर अपने परिजनों को देने आते हैं आशीर्वाद

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अलर्ट मोड में रहने वाली उत्तराखंड एसटीएफ को वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर सीओ एसटीएफ आर0बी0चमोला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, उ0प्र0 एसटीएफ तथा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन मे उ0प्र0 के बरेली क्षेत्र से 03 अन्तर्राज्यीय वनजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से 02 अदद हाथी दांत (करीब सवा तीन फुट लंबाई के) बरामद किए गए। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे।
एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार व आरक्षी दीपक भट्ट की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा आज उ0प्र0 के बरेली जनपद में वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें 03 शातिर वन्यजीव तस्करों को 02 हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों का लम्बे समय से उत्तराखण्ड-उ0प्र0 सीमावर्ती जनपदों में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ को मिल रहा था, जिसपर हमारी एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही हेतु लगाया गया था, मंगलवार को इन तस्करों का भारी मात्रा में वनजीव अंगो के साथ उ0प्र0 के बरेली में लोकेशन मिलने पर टीम द्वारा तुरन्त उ0प्र0 एसटीएफ से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर बरेली के थाना सीवी गंज क्षेत्र में कार्यवाही कर रेड की गयी जिसमें टीम द्वारा 03 वन्यजीव तस्करों को 02 हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया। इस हाथी का शिकार कब कहाँ किस जंगल में किस तरह किया गया, यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग: टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास मलवे में फसने के उपरांत गहरी खाई में केंटर ट्रक गिरा,चालक ने कूद कर बचाई जान, ट्रक गिरने का लाइव वीडियो हुआ वायरल

हाथी जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना सीवीगंज जनपद बरेली में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका परिषद टनकपुर के स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शिरकत कर नगर वासियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ,गांधी मैदान में सफाई अभियान में शिरकत कर आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

  1. आदित्य विक्रम पुत्र सत्येंद्र सिंह, निवासी मां वैष्णो कुंज, ग्रीन पार्क, थाना बारादरी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 24 वर्ष।
  2. नत्था सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरदयाल सिंह निवासी गंगा बेहड़ फॉर्म, थाना मिगहसन, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश। हाल नानकमत्ता गुरुद्वारा, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 45 वर्ष।
  3. करण सिंह पुत्र स्वर्गीय सेवाराम निवासी, गली नंबर 1 मकान नंबर 3 थाना बारादरी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 40 वर्ष।

वन्य जीव अपराधियों से बरामदगी का विवरण-
हाथी दांत (प्रत्येक की लंबाई करीब सवा तीन फुट)

गिरफ्तार करने वाली टीम
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में..

  1. निरीक्षक एम0पी0सिंह
  2. उ0नि0 केजी मठपाल
  3. मु0आ0 महेन्द्र गिरि
  4. मु0आ0 किशोर कुमार
  5. आरक्षी दीपक भट्ट
  6. आरक्षी मोहित वर्मा
  7. मु0आ0 रविन्द्र बिष्ट शामिल रहे।

जबकि यूपी एसटीएफ टीम में..
1.उप निरीक्षक राशिद अली
2.हेड कांस्टेबल संदीप कुमार
3.कांस्टेबल शिव ओम पाठक
4.कांस्टेबल संजय यादव
5.हेड कांस्टेबल खान मोहम्मद
6.हेड कांस्टेबल चालक मनोज अवस्थी शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page