खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी के छात्र वैष्णव कोहली ने जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान,देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता अब करेंगे प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा कक्षा 7 के छात्र वैष्णव कोहली ने 21 जुलाई को नैनीताल जिला राइफल एसोसिएशन, हल्द्वानी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया,जिसमें छात्र में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ₹600 का नगद पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
छात्र वैष्णव का चयन आगामी माह में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता देहरादून हेतु हुआ है।

छात्र वैष्णव की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय व क्षेत्र के लिए यह गर्व का पल है। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ निरंतर खेल के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करने में सफल हो रहा है। उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहा जितना अधिक गर्मी की मार सहन करता है,उतना ही अधिक शक्तिशाली हथियार बनता है,उसी तरह व्यक्ति जितना अधिक परिश्रम में तपता है,उतनी मजबूत सफलता हासिल करता है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, विजय रावत, गोविंद खाती, बालकृष्ण थापा, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, रमेश जोशी, ललित कापड़ी, पूरन चंद्र पांडेय, केशव जोशी, अशोक जोशी,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती हेमा भट्ट के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page