
चंपावत(उत्तराखंड) – 24 से 27 नवम्बर तक चंपावत जनपद में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन संस्था जनस्वास्थ्य एवं नशा-मुक्ति मिशन के तहत बनबसा,टनकपुर,चंपावत में विभिन्न शिविर के आयोजन करने जा रही है।सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने इन आयोजन के विषय में बताया कि फाउंडेशन जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करने तथा पहाड़ के युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के संकल्प के साथ स्वास्थ्य, सामाजिक विकास एवं जन-जागरूकता पर आधारित विविध कार्यक्रम संचालित कर रहा है।

इसी क्रम में फाउंडेशन द्वारा 25 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बनबसा और 26 नवंबर को सिप्टी सैंदर्क, चंपावत में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा।
युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने और समाज को जागरूक करने हेतु फाउंडेशन द्वारा 25 नवंबर को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज, टनकपुर तथा 27 नवंबर को सोबन सिंह जीना परिसर, चंपावत में नशा-मुक्ति जन-जागरूकता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। विशेषज्ञ वक्ता नशे के दुष्प्रभाव, रोकथाम के उपाय, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव तथा युवाओं को नशे से दूर रखने की प्रभावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, ताकि पर्वतीय समाज को नशे जैसी कुप्रवृत्ति से मुक्त कर स्वस्थ और जागरूक भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके।

गीता धामी 24 से 27 नवंबर 2025 तक जनपद चंपावत में प्रवास कर उपरोक्त कार्यक्रमों सहित कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में प्रतिभाग करेंगी। श्रीमती गीता धामी ने जनपद चंपावत के नागरिकों से अपील की कि वे फाउंडेशन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों और नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों, क्योंकि एक स्वस्थ, जागरूक और नशामुक्त पहाड़ के निर्माण की दिशा में उनका सहयोग ही सबसे बड़ी शक्ति है।






