रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रुद्रपुर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठवें दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित,सोशल मीडिया का मकड़जाल विषय पर बौद्धिक सत्र हुआ आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रुद्रपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पत्थरचट्टा, रुद्रपुर में संचालित हो रहा है।07 मार्च को शिविर के छठवें दिन शिविरार्थियों के दिन की शुरुआत रोज की तरह लक्ष्य गीत,संकल्प गीत और राष्ट्रगान के पश्चात योग क्रियाओं के साथ हुई । इसके पश्चात श्रमदान सत्र में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में उगी झाड़ियों की कटाई की तथा क्यारियों का निर्माण किया ।

इसके पश्चात अपराह्न में ‘सोशल मीडिया का मकड़जाल’ विषय पर बौद्धिक सत्र आयोजित हुआ । इस बौद्धिक सत्र का विषय प्रवर्तन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलंकृता सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया ने लोगों को दुनिया भर में जुड़ने और संवाद करने का एक आसान और तेज़ तरीका प्रदान किया है। लेकिन सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जैसे कि तनाव, चिंता, और अवसाद।इस बौद्धिक सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित राष्ट्रीय सेवा योजना की विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.शिवांगी चान्याल ने बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं को अपने सामाजिक सरोकारों को समझने में सहायता मिलती है ।आपने बताया कि तकनीक ने लोगों को दुनिया भर में जानकारी साझा करने और प्राप्त करने का एक शक्तिशाली माध्यम प्रदान किया है।

बौद्धिक सत्र की अगली वक्ता डॉ. शिल्पी अग्रवाल ने विषय पर बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया ने लोगों को शिक्षित करने और जागरूक करने का एक शक्तिशाली माध्यम प्रदान किया है, खासकर सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी और अफवाहें फैलने का खतरा होता है, जो लोगों को गुमराह कर सकती हैं और समाज में अशांति पैदा कर सकती हैं। इसलिए युवाओं को चाहिए कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचनाओं का इस्तेमाल समझ बूझ कर करें । राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश,प्रधानमंत्री ने की ‘घाम तापो’ के तौर पर की उत्तराखंड विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग

इस बौद्धिक सत्र के कार्यक्रम का संचालन बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अनामिका सिंह ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रो शलभ गुप्ता, डॉ दीपमाला , डॉ विकार हसन खान एवं कर्मचारी नीलम जोशी, पूजा आर्या और शिविर के स्वयंसेवी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर:उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता गणेश मुडेला का सड़क दुर्घटना में हुआ निधन,दुखद खबर सुन देर शाम सरकारी अस्पताल खटीमा में उमड़ा भारी हुजूम,आज होगा बनबसा शारदा घाट में अंतिम संस्कार
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles