सतर्कता: बनबसा में समुदाय विशेष के युवक द्वारा नाबालिक दलित किशोरी के बलात्कार की शर्मनाक घटना के उपरांत बनबसा पुलिस ने शांति व्यवस्था हेतु पीस कमेटी की ली बैठक, पिकेट लगा पीएससी/पुलिस को किया विभिन्न स्थानों पर तैनात।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा में समुदाय विशेष के युवक द्वारा नाबालिक दलित किशोरी के साथ बलात्कार की शर्मनाक घटना करने के उपरांत बनबसा थाना पुलिस अलर्ट मोड पर बनी हुई है। थाना क्षेत्र के घटना प्रभावित क्षेत्र के आस पास के इलाकों में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा की अध्यक्षता में बनबसा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बैलबंद गोठ इलाके में दोनो समुदाय के गणमान्य जनों के मध्य पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इसके साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु पिकेट लगाकर पीएसी व पुलिस को भी विभिन्न स्थानों पर बनबसा थानाध्यक्ष द्वारा तैनात किया गया। ताकि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

पीस कमेटी की बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा व थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने बेलबंद गोठ की गणमान्य जन व स्थानीय आवाम को बताया कि अपराध करने वाले की कोई जाति या धर्म नहीं होता है। जो भी व्यक्ति अपराध करता है वह अपनी मानसिक विकृति के चलते इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है। जिसकी सजा उसे कानून देने का काम करता है।

सीओ राणा ने इस अवसर पर कहा कि सीमांत क्षेत्र में वह लोग दशकों से आपसी भाईचारे के साथ निवास कर रहे हैं। इसलिए सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ ही शांति व्यवस्था बना कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। इसके अलावा जो भी संदिग्ध या आपराधिक प्रवृति के लोग बाहर से उनके आसपास रहने आते है, उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन से साझा करे।पुलिस प्रशासन के सत्यापन के दौरान संदिग्ध लोगो की जानकारी भी बेखौफ होकर पुलिस अधिकारियों को दे। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति हमारे बीच आ कर किसी भी तरह के अपराध को अंजाम ना दे सके।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

आमजन को वह विश्वास दिलाते है की आपराधिक कृत्य करने वाला पुलिस की पहुंच से दूर नही रह सकेगा। बशर्ते स्थानीय आवाम अपराध के खात्मे हेतु पुलिस के अभियान में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

बेलबंदगोठ में पीस कमेटी की बैठक के दौरान सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा,थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान, एलआईयू प्रभारी बनबसा लोकेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा दुर्विजय सिंह चौहान, निसार खान, जगपाल सिंह, अब्दुल रहीम, पंकज कश्यप, राजकुमार, दीवान पुजारी, किशन लाल, नौशाद खान, रहीश अहमद, कृष्णा देवी,
उमा देवी सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles