चोरी का खुलासा ना होने पर ग्रामीणों ने किया चकरपुर पुलिस चौकी का किया घेराव,विधायक भुवन कापड़ी भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे चकरपुर पुलिस चौकी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की कुटरी ग्राम सभा में बीते 5 जून को दिनदहाड़े घर में हुई चोरी मामले में पुलिस द्वारा अभी तक चोरों को गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चकरपुर चौकी का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में चकरपुर पुलिस चौकी पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी का घेराव किया।साथ ही जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की।इस अवसर पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी ग्रामीणों के समर्थन में चकरपुर पुलिस चौकी पहुंच पुलिस से चोरी के खुलासे की बात कही।

साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया की अगर जल्द पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नही होता है तो वह ग्रामीणों के साथ खटीमा कोतवाली का घेराव करेंगे। वही इस अवसर पर पीड़ित होशियार सिंह कन्याल ने मीडिया को बताया कि बीती 5 जून को जब उनका परिवार घर से बाहर पूजा करने गया था तो इसी दौरान दिन के समय उनके घर पर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। जिसमें वह उनके घर से नगदी व जेवरात चोरी कर कर चंपत हो गए। शाम को जब उनका परिवार घर पहुंचा तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। उसी समय से वह लगातार पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस के संपर्क में हैं पुलिस द्वारा उनके घर पर चोरी करने वाले खटीमा गौटिया व यूपी सेथल निवासी दो चोरों को चिन्हित भी कर लिया गया है लेकिन पुलिस अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि पुलिस से बार-बार पूछे जाने पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी को दबिश देने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

वहीं ग्रामीणों के समर्थन में चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचे विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने कहा की दिन दहाड़े चोरी होना कही ना कही पुलिस की विफलता को दर्शाता है। कुटरी चोरी प्रकरण में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस ने चोरी के खुलासे को एक सप्ताह का समय दिया है।अगर पुलिस एक सप्ताह में चोरी का खुलासा नही करती है तो वह ग्रामीणों के साथ खटीमा कोतवाली का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

वही चोरी के खुलासे को लेकर चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचने वालो में विधायक भुवन कापड़ी, बॉबी राठौर,होशियार सिंह कन्याल,हिमांशु तिवारी,मदन सिंह,संजू भाई, पूरन जोशी,नीरज सिंह,अनिल चंद,किशन चंद,गोविंद चंद,कल्पना कन्याल,कपिल कन्याल,त्रिलोक सिंह,महेंद्र सिंह,देवेंद्र कन्याल,अनिता देवी,रेखा देवी, सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles