खटीमा: खटीमा निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके मतदान हुआ शुरू,आठ अध्यक्ष तो 96 सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 65 हजार से अधिक मतदाता करेंगे आज,बीस वार्डो में बने 72 बूथों पर हो रहा मतदान,शांतिपूर्ण मतदान के व्यापक इंतजाम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- पूरे उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है,सीमांत खटीमा नगर पालिका में सुबह आठ से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।खटीमा के बीस वार्डो में मतदान हेतु 72 बूथों में जहां मतदान चल रहा है वही लगभग 65 हजार से अधिक मतदाता आठ अध्यक्ष तो 96 सभासदों के भाग्य का फैसला करेंगे।शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान हेतु नगर पालिका क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा गया है।जिसमे कुल 288 मतदान कार्मिक आज मतदान करा रहे है।फिलहाल नगर निकाय मतदान हेतु स्थानीय प्रशासन व पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।स्थानीय मतदाता सुबह आठ बजे से ही मतदान स्थलों में भारी संख्या में पहुंचने लगे है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

खटीमा नगर पालिका में नागर निकाय चुनाव हेतु सुबह आठ बजे से सभी 72 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है।कोहरे व ठंड के बावजूद में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपने अपने मतदान स्थलों पर पहुंचने लगे है।सुबह से ही मतदान स्थलों में मतदान हेतु नगर की जनता की भीड़ देखी गई।
खटीमा नगर पालिका चुनाव में 72 बूथों पर 65 हजार 662 मतदाता 20 वार्डों के लिए 96 सभासद व 8 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज अपने मतदान से करेंगे।आज हो रहे नगर पालिका चुनाव मतदान को शांतिपूर्ण कराने हेतु प्रशासन ने सुरक्षा व्यवथा के पुख्ता इंतजाम किए है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

हम आपको बता दे की पूर्व में नगर पालिका क्षेत्र में 41 हजार 144 मतदाता थे। नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार किये जाने बाद पालिका क्षेत्र में 20 वार्डो में 65662 मतदाता है। जिनमें 32203 महिला, 33418 पुरूष व 41 अन्य है। पालिका चुनाव गुरुवार को 20 वार्डो में 72 बूथ बना सुबह आठ बजे से मतदान कराया जा रहा है।शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चार सेक्टर बनाये गये है। वहीं चुनाव में कुल 288 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने 15 रिर्जव टीमें तैनात रखी है। प्रत्येक टीम में एक महिला सहित चार सदस्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

फिलहाल खटीमा में सुबह आठ बजे से मतदान सभी 72 बूथों में शुरू हो चुका है।जो की शाम पांच बजे तक चलेगा।वही 25 को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles