नीजि स्कूल की पुरानी बिल्डिंग तोड़ते समय सीमेंट के पिलर के नीचे दबकर एक मजदूर की हुई मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,घटना उपरांत ठेकेदार हुआ फरार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के ग्राम हल्दी घेरा स्थित एक नीजि स्कूल में रविवार को पुरानी बिल्डिंग तोड़ने व मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान ग्राम मझोला निवासी महिपाल सिंह(30) पुत्र स्व. रामपाल के ऊपर दूसरी मंजिल पर पुरानी दीवार पर खड़ा सीमेंट पिलर अचानक गिर गया। पिलर गिरने से महिपाल दब गया। वहां मौजूद साथियों ने बमुश्किल पिलर का हटाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन महिपाल के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

घटना के समय पांच मजदूर काम कर रहे थे, जबकि महिपाल अकेला दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। घटना के बाद मौके पर मौजूद ठेकेदार फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसआई पंकज सिंह महर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे माता लीलावती, भाई व बहनों को रोता बिलखता छोड़ गया। मृतक महिपाल सिंह तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई प्रेमपाल व सबसे छोटा तेजपाल मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

इधर मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दौरान एएसआई नाथ सिंह नेगी, आरक्षी राजेंद्र गिरी, हरेंद्र थापा, रवि कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह खिंडा, मझोला ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles