बनबसा(उत्तराखण्ड)- चम्पावत जिले के सीमान्त बनबसा थानाध्यक्ष का पद संभालते ही एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।चम्पावत एसपी देवेंद्र पींचा द्वारा नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु निर्देश के अनुपालन में ऑपरेशन ब्रेक डाउन अभियान के तहत बनबसा प्रभारी थानाध्यक्ष के दिशा निर्देशन व उप निरीक्षक नैनराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक युवक को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से 4.20 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई है।आरोपी स्मेक तस्कर कुलदीप जोशी उम्र 21 वर्ष निवासी ज्ञानीशेरान कोतवाली चम्पावत क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के खिलाफ थाना बनबसा में FIR No- 61/21 अन्तर्गत धारा 8/21 एनड़ीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी युवक को अग्रिम कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के अनुसार ऑपरेशन ब्रेक डाउन के अन्तर्गत भविष्य में भी नशे के खिलाफ बनबसा पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
स्मेक के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिहं जगवाण,उ0नि0 नैनराम विश्वकर्मा,कानि0 जाकिर हुसैन,एचजी अशोक कुमार शामिल रहे।