जानिए प्रदेश के किस बीजेपी विधायक की विधानसभा में लगे विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे,देखिए वायरल वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
चम्पावत बीजेपी विधायक के खिलाफ आमजन के नारेबाजी के वायरल वीडियो

टनकपुर(चम्पावत)- प्रदेश में मानसून आने के बाद कई इलाकों में जहां भारी बारिश हो रही है।वही अब इस मानसून से साइड इफेक्ट की चपेट में नेता भी आने लगे है।ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चंम्पावत विधानसभा में वायरल हो रहा है।जिस वीडियो में जलभराव से आक्रोशित लोग पानी मे खड़े होकर चम्पावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे है।साथ ही जलभराव से निजात ना मिलने पर आगामी चुनाव में वोट ना दिए जाने के भी नारे लगा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

हमारी पड़ताल में यह वीडियो जहां 5 से 6 दिन पुराना है।वही चम्पावत विधानसभा के ज्ञानखेड़ा इलाके का बताया जा रहा है।जहाँ के लोग जलभराव से आक्रोशित होकर अपने क्षेत्रीय बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।जिसके बाद यह वीडियो चम्पावत विधानसभा के फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों में जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आनन फानन में टनकपुर पहुँच जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।साथ ही स्थानीय अधिकारियों की मीटिंग ले जलभराव से निजात दिलवाए जाने के निर्देश भी दिए।लेकिन बरसात में लंबे समय से होने वाले जलभराव से परेशान जनता का अपने ही विधायक के खिलाफ नारेबाजी के वीडियो के वायरल होने के बाद विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है।साथ ही बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के खिलाफ नारेबाजी के इस वीडियो को जमकर वायरल भी किया जा रहा है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles