जनता के पुनः आशीर्वाद से टनकपुर का सुनियोजित व समग्र करूंगा विकास:विपिन कुमार,बीजेपी प्रत्यासी
टनकपुर(चंपावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पालिका में बीजेपी के अधिकृत प्रत्यासी निवर्तमान चेयरमैन विपिन कुमार वर्मा को भारी मतों से जिताने के संकल्प के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी विपिन कुमार के साथ पूर्व चेयरमैन टनकपुर पांडे वरिष्ट बीजेपी नेता हेमा जोशी पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस मौके पर चुनाव कार्यालय में बीजेपी के वरिष्ट व कनिष्ट कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्यासी विपिन कुमार को भारी मतों से जिताने हेतु चुनावी रणनीति बनाई गई।साथ ही सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की डोर टू डोर प्रचार अभियान को चला भाजपा प्रत्यासी विपिन कुमार को भारी मतों से जिताया जाएगा।साथ ही सीएम की विधानसभा के टनकपुर नगर पालिका की सीट जीत सीएम धामी को तोहफे के रूप में उनकी विधानसभा के टनकपुर की जनता सौंपेगी।
वही बीजेपी प्रत्यासी विपिन कुमार ने बीजेपी संगठन के विश्वास व मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से टनकपुर की सीट को एक बार फिर जीत टनकपुर नगर के विकास को आगे के जाने की बात कही।सभी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्यासी विपिन कुमार को एक बार फिर भारी मतों से जिताने हेतु प्रचार अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने हेतु योजना बना उसे अमलीजामा पहनाया।
इस मौके पर वरिष्ट बीजेपी नेता शिवराज सिंह कठायत, हेमा जोशी,लक्ष्मी पांडे,कलावती कापड़ी,दीपक रजवार,रोहतास अग्रवाल,दीप चंद्र पाठक,हरीश भट्ट,धर्मपाल प्रजापति, मान बहादुर पाल,तुलसी कुंवर,एड विनोद कुमार, पूरन मेहरा,हरीश हैसियत,प्रकाश पांडे,अमजद हुसैन,भुवन कलौनी,शशांक गोयल,निशा वर्मा,विद्या जुकरिया,अनीता यादव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।