चंपावत: नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को मुकदमा लिखने के कुछ ही घंटे में रीठा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,गिरफ्तार आरोपी पर घर में घुसकर नाबालिक से छेड़छाड़ का था आरोप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के रीठा थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोपी निवासी माड्यूल चौड़ा पीता ग्राम निवासी त्रिलोक सिंह को रीठा साहिब पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर कुछ घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित नाबालिक की मां द्वारा बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने के आरोपी त्रिलोक द्वारा पीड़िता की माँ के साथ भी मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी।जिस पर नाबालिक पीड़िता के चाचा की तहरीर पर आरोपी त्रिलोक सिंह बोहरा पर धारा 74/ 115/ 351/352/ 333 BNS वह 7/8 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वही रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटे के भीतर ही नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही

हम आपको बता दे की उक्त मामले में तीन नवंबर को नाबालिक पीड़िता के चाचा द्वारा थाना रीठा साहिब में तहरीर दे अपने पड़ोसी अभियुक्त त्रिलोक सिंह बोहरा पुत्र जगदीश सिंह, निवासी माड्यूल चौड़ा पीता थाना रीठा साहिब जनपद चंपावत द्वारा दिनाँक दो नवंबर की रात्रि उनके घर में घुसकर उनकी नाबालिक भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।साथ ही छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता की माँ के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जा मंत्री कैप्टन शेर सिंह दिगारी से उनके चकरपुर (महतगांव)आवास पहुंच की मुलाकात,जाना उनके स्वास्थ्य का हाल,कैप्टन दिगारी को प्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी मिलता रहा है सम्मान

पुलिस टीम ने तहरीर के आधार पर थाना रीठा साहिब में आरोपी के खिलाफ धारा 74/ 115/ 351/352/ 333 BNS वह 7/8 पोस्को एक्ट बनाम त्रिलोक सिंह बोहरा का अभियोग पंजीकृत किया गया।साथ ही त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को कुछ घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

चम्पावत जनपद एसपी मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी चंपावत द्वारा AD SI साबिया अंसारी के सुपुर्द की गई है। उक्त घटना में उच्च अधिकारियों द्वारा मिले निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष रीठा साहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त त्रिलोक सिंह बोहरा को रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ घंटे के भीतर ही लगभग तीन बजकर चालीस मिनट बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात टनकपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,डीएम ने टनकपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के दिए निर्देश

छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वही नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट,Ad SI कुंदन सिंह बोरा ,Ad si साबिया अंसारी ,हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles