आजतक संवाददाता युवा पत्रकार राहुल सिंह दरम्वाल को जिलाध्यक्ष नैनीताल की मिली कमान,वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने जिले की नई कार्यकारणी की घोषित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल)- वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने नैनीताल जिले के युवा पत्रकार आजतक संवाददाता राहुल सिंह दरम्वाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष नैनीताल के दायित्व से नवाजा है।संगठन का जिलाध्यक्ष बनने पर नैनीताल जिले के पत्रकारों ने युवा पत्रकार जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

साथ ही वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों ने आशा व्यक्त की है युवा व ऊर्जा वान युवा पत्रकार राहुल को नैनीताल जिले की कमान दिए जाने के बाद संगठन नैनीताल जनपद में मजबूती मिलेगी।साथ ही राहुल अपने सहयोगी व्यवहार के चलते जिले भर के पत्रकारों को एकजुट करने में निश्चित ही सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के 82 धान तोल केंद्रों से धान तोल की चल रही कवायद,बरसात के बाद तोल केंद्रों पर पसरा है सन्नाटा,खाद्य विभाग के तोल केंद्रों पर अभी तक कुल 600 कुंतल धान की हुई है खरीद

राहुल के अलावा संगठन द्वारा नैनीताल जिले के जिला महामंत्री के रूप में धीरज जोशी को चुना गया है साथ ही दीपिका नेगी महिला पत्रकार को हल्द्वानी महानगर की जिम्मेदारी दी गई है और महानगर महामंत्री ऋषि कपूर को बनाया गया है।जिस तरह वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की प्रदेश शाखा द्वारा
नैनीताल जनपद में सभी युवा चेहरों को जिला और महानगर की कमान सौंपी गई है इससे साफ जाहिर होता है कि युवाओं को एकजुट होकर पत्रकारिता और समाज के लिए लड़ाई लड़नी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात,उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं (कुल क्षमता 647 मेगावाट) के विकास एवं निर्माण की स्वीकृति हेतु सीएम ने केंद्रीय मंत्री से मांगा समर्थन

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पत्रकार संगठन के नए
कार्यकारिणी गठन पर पत्रकार साकेत अग्रवाल , रवि दुर्गापाल , दीपक तिवारी , नवनीत बिष्ट , लक्ष्मण सिंह मेहरा , सुमित जोशी , तरेंद्र बिष्ट , शैलेन्द्र नेगी , आँचल पंत समेत अन्य पत्रकारों ने नए पदाधिकारियो को उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: लगभग 25 लाख अन्तराष्ट्रीय कीमत की स्मैक सहित एक नशा तस्कर को बनबसा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में किया गिरफ्तार,नशा तस्कर से 112 ग्राम स्मैक की गई बरामद,गिरफ्तार नशा तस्कर सहित जांच में प्रकाश में आए दो अन्य पर भी मुकदमा हुआ दर्ज
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles