खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस,प्रकृति संरक्षण के संदेश लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के हुए आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के 78 यू. के. बटालियन के कैडेटों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को प्रकृति संरक्षण के संदेश के साथ मनाया गया,जिसमें विद्यालय के सभी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैडेटों के मध्य अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।विद्यालय के कैडेटों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर शपथ लेकर पर्यावरण को बचाने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया साथ ही समस्त देशवासियों से कचरा इधर-उधर न फैलाने व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और वैश्विक जलवायु संकट को स्वीकार कर सकें। हर गुज़रते साल के साथ, जलवायु खराब होती जा रही है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें।उन्होंने विद्यार्थियों को पृथ्वी पर व्याप्त प्रदूषण, ग्लोबल वॉर्मिंग, पानी की कमी और अन्य संकटों से बचाने में एक अहम भूमिका निभाने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांचो लोकसभा में बीजेपी की प्रचंड जीत पर खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया जश्न, युवा मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व व मोदी मैजिक को बताया जीत की वजह

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने कहा कि पर्यावरण व वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एनसीसी लेफ्टिनेंट दिगंबर भट्ट, सेकंड ऑफिसर श्रीमती कविता बिष्ट,सीटीओ श्रीमती सरोज बोरा, डीआई दया किशन पंत, हरीश भट्ट व बालकृष्ण थापा उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles