खटीमा के अमाऊं स्थित मंत्रा वाटर पार्क क्लब में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस,क्लब डायरेक्टर रमेश चौहान सहित अन्य अतिथि गणों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पर्यावरण दिवस पर खटीमा में कुमाऊं के सबसे बड़े वाटर पार्क बनाने की रमेश चौहान ने की घोषणा

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के अमाऊं स्थित मंत्रा वाटर पार्क क्लब में विश्व पर्यावरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में,“डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” — स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील

क्लब के डायरेक्टर रमेश चौहान ने आए हुए अतिथियों सहित सभी उपस्थित जनों से अपने जन्मदिवस, किसी विशेष दिन, त्योहार आदि के दिन एक-एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
उन्होंने उपस्थित जनों के माध्यम से सभी को वृक्षों को लगाने के साथ- साथ उन्हें संरक्षित करने का भी संदेश दिया। उन्होंने बच्चों से मोबाइल के प्रयोग को कम करने, जंक फूड को त्यागने एवम् शारीरिक गतिविधियों से जुड़ने का आह्वान किया। इसके साथ ही क्लब के डायरेक्टर रमेश चौहान ने जल्द खटीमा में कुमाऊं के सबसे बड़े वाटर पार्क के निर्माण की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल माध्यम से कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैशाखी धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला-2025 को किया संबोधित

इस अवसर पर उत्तराखंड पुस्तक मेला आयोजन के सचिव नवल किशोर तिवारी ने मंत्रा क्लब के पर्यावरण को संरक्षित किए जाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने लोगों से प्रति सप्ताह एक दिन वाहनों का त्याग करने, पैदल या साइकिल से चलने का आह्वान किया। उन्होंने महानगरों जैसी सुविधाओं एवम् मनोरंजन के लिए शीघ्र ही अमाऊं खुलने जा रहे वॉटर पार्क के लिए लिए भी रमेश चौहान जी को बधाईयां दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका

इस अवसर पर शिक्षक एवम सामाजिक कार्यकर्ता श्री त्रिलोचन जोशी ने लोगों से नशा को छोड़ने तथा पॉलिथीन को त्यागने की अपील की।इस अवसर पर कार्कीफार्म वेलफेयर सोसायटी के सचिव कुशल सिंह राणा, राजेंद्र खर्कवाल, पल्लव जोशी, हिमांशु प्रजापति, निधि अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सोनिया गुलाटी, भावना वर्मा, ईश्वर दत्त पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles