योगाचार्य बाबा विमलेश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छाए, खटीमा में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से जुड़े लोगों को सिखाए योग के गुर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
योगाचार्य बाबा बिमलेश व नन्ने योग साधको की टीम

खटीमा(उधम सिंह नगर)- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खटीमा के युवा योग गुरु बिमलेश कुमार उर्फ बीजे द्वारा शहर के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग के गुर सिखाए।

इस अवसर पर योग गुरु बाबा विमलेश के तारा बाल संस्था के नन्ने मुन्ने बच्चों ने भी योग दिवस पर खटीमा के विभिन्न स्थानों पर योग का प्रचार प्रसार कर स्थानीय लोगो को योग से रूबरू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

योगाचार्य बाबा विमलेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोतवाली खटीमा में पुलिस के जवानों , भारत विकास परिषद के द्वारा हिंद पब्लिक स्कूल में ,लायंस क्लब खटीमा के द्वारा लाइंस पब्लिक स्कूल, डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी , निरंकारी भवन में ,तारा बाल संस्था मुंडेली ग्राम में ,चारुबेटा ग्राम में, आदि स्थानों पर योग शिविर के माध्यम से लोगों को योग क्रियाओं की जानकारी दी।

इस बार की योग थीम वसुधैव कुटुंबकम को ध्यान में रखते हुए योग सिखाया गया,बाबा विमलेश ने इस अवसर पर कहा की सभी लोगो को स्वस्थ व निरोगी जीवन हेतु योग करने की शपथ लेनी चाहिए,योग को अपने जीवन में अपना कर सभी लोग स्वस्थ रहें मस्त रहें व्यस्त रहें।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

हम आपको बता दें कि मात्र 24 साल की उम्र मे योगाचार्य के रूप में खटीमा के मुडेली निवासी बाबा बिमलेश द्वारा योग का प्रचार प्रसार कर लोगो को योग के माध्यम से निरोगी बनाया जा रहा है। बाबा बिमलेश मुडेली में तारा बाल संस्थान के माध्यम से निर्धन, निशक्त, अनाथ व बाल श्रम करने वाले बच्चो को अपनी संस्था से जोड़ निशुल्क शिक्षा देने का सराहनीय कार्य कर रहे है।साथ व अपनी संस्था के नन्ने मुन्ने बच्चों को नशा मुक्त जीवन का संदेश दे योगाचार्य भी बना रहे है।जिससे बच्चें अपने जीवन ने इस बेहतरीन शिक्षा को आगे बढ़ा समाज को सशक्त व नशा मुक्त बना सके।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles