आप के कैम्पेन “उत्तराखंड में भी केजरीवाल 45 दिनों में बने 3 लाख से भी अधिक सदस्य

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)-आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में वीडियो वेन के जरिये चलाये जा रहे कैम्पेन के जरिये आप को जनता का भरपूर समर्थन मिला है।इस अभियान के तहत उत्तराखंड की आवाम बढचढ कर पार्टी से जुड़ रहे है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ‘मनीष सिसोदिया द्वारा 1 फरवरी 2021 को ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ कैंपेन की शुरुआत की थी।इस कैंपेन के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तराखंड के हर के हर क्षेत्र ,हर गांव ,हर शहर ,हर पहाड़ के घर-घर तक पहुंचे। जिसने आप कार्यकर्ताओ द्वारा दिल्ली में किये जा रहे शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार ,बिजली-पानी के जनहित कार्यों के बारे में आम जन को बता उसका प्रचार प्रसार किया।

आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने इस कैंपेन से पूरे उत्तराखंड में 45 दिनों में 01 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था। हमें बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत , लगन से 45 दिनों में 3 लाख से भी अधिक सदस्य आम आदमी से इस अभियान के तहत जुड़े है। यह आंकड़ा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाने के लिए काफी है।इससे यह साबित होता है कि अब उत्तराखंड की जनता 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का पूर्ण मन बना चुकी है ।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page