टनकपुर(चम्पावत)-प्रदेश भर मर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा पिछले तीन दिनों से चार माह के वेतन भुगतान समेत कई मांगों को लेकर प्रदेश के 34 रोडवेज डिपो पर आंदोलनरत हैं । उनको वेतन देने के बजाय प्रबंधक आंदोलन करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके वेतन काटने की बात कह चुके हैं ऐसे में कर्मचारी संघठन आग बबूला हो गया है। आज आम आदमी पार्टी प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठे रोडवेज कर्मियों से मिल उनके समर्थन में धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। इस दौरान आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा ,इनको पहले भी मांग मानने को लेकर हड़ताल करने के बाद आश्वासन दिया गया जो आज तक महज कोरे आश्वासन ही साबित हुए।
उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार अब पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। 57 विधायक होने के बावजूद मौजूदा सरकार को सत्ता का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि मुख्यमंत्री को आम जनता की परेशानियां नजर नहीं आ रही हैं। रोडवेज कर्मचारियों को बीते 4 महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे तमाम कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। कर्मचारी की भुखमरी की नौबत पैदा हो चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री को रोडवेज कर्मियों का दर्द नजर नहीं आ रहा है।
आप नेता संगीता शर्मा ने कहा कि एक ओर करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है रोजगार के गलत आंकड़ों से प्रदेश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है, तो दूसरी ओर रोडवेज कर्मचारियों के साथ साथ कई संगठन आज आंदोलन करने को मजबूर हैं। आखिर यह सोई हुई सरकार कब जागेगी । वहीं प्रदर्शन के दौरान, रोडवेज कर्मचारियों ने कहा दिवाली से पहले वेतन भुगतान, रिटायर कर्मियों के देयकों के भुगतान, मृतक आश्रितों को पूर्व की तरह नियुक्ति, वेतन से कटौती वापसी और गलत एसीपी देने पर अधिकारी पर कार्यवाही की मांग मानी जाए।
आप नेता ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू हो चुका है ऐसे में मुख्यमंत्री को अब भी संभल जाना चाहिए और जनता के दुख दर्द को समझना चाहिए क्योंकि 2022 में ये सभी लोग जवाब देने के लिए तैयार हैं।धरना स्थल पर आप के पूर्व विधानसभा प्रभारी दीपक भट्ट, बसन्तबल्लभ पुनेठा , भुवन चन्द्र पांडेय, आनन्द प्रकाश गुप्ता, दिनेश रावत , नारायण गेंडा, दुर्गा चरण , आदेश आदि उपस्थित थे।