खटीमा(उधम सिंह नगर)-उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त खटीमा के चंदेली गांव में रात के समय तेंदुवे के दिखने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।गांव में एक घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में तेदुंआ जहां गांव में विचरण करता हुआ कैद हुआ है।जिसके बाद से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वही स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव में घुसा तेंदुआ कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है।जिसकी शिकायत उनके द्वारा वन विभाग को की गई है। वही खटीमा वन विभाग के रेंजर बी एस बिष्ट के अनुसार चंदेली गांव में तेंदुवे की आमद की सूचना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है कि वह लोग रात के समय घरों से बाहर ना निकले।
वही तेंदुवे के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम का गठन कर दिया गया है।साथ ही वन विभाग गांव में घुसे तेंदुवे को जंगल मे भगाने का प्रयास कर रहा है। अगर फिर भी तेंदुआ जंगल मे नही गया तो उच्च अधिकारियों को सूचना दे अन्य प्रयास किये जायेंगे ताकि तेंदुआ जंगल मे चला जाये।फिलहाल ग्रामीणों व तेंदुवे की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की टीम गस्त पर है।
जंगल (जानवरों के घर) इंसान तबाह कर चुके हैं तो ये कहां जाएंगे सड़क पर ही आएंगे।