बनबसा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के सीमांत जनपद चंपावत के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी उत्तराखंड की टीम में लगातार दस्तक दे रहे है।बनबसा निवासी मोहित चंद ने भी अपनी प्रतिभा के दम पर उत्तराखंड की टीम में चयनित हो प्रतिष्ठित संतोष ट्राफी में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त किया है।
अमृतसर पंजाब में चल रहे संतोष ट्राफी मैच में हरियाणा के खिलाफ गोल दागते बनबसा के मोहित चंद”मन्नत”👇👇👇👇
मोहित चंद “मन्नत” वर्तमान में पंजाब के अमृतसर में चल रही संतोष ट्राफी लीग में अपने पहले ही मैच में हरियाणा के खिलाफ एक गोल दाग उत्तराखंड की टीम को 4-1 से जितने में अहम भूमिका निभाई है।इससे पूर्व भी मोहित ने 2019 में खेल महाकुंभ अंडर 17 में बेहतरीन प्रदर्शन के बूते गोल्डन बूट का पुरुस्कार जीत स्कूटी प्राप्त की थी।वही विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है।
मोहित चंद ने अपनी उपलब्धि का पूर्ण श्रेय अपने फुटबॉल कोच बांबसा निवासी आर बी मल्ल को दिया है।वही मोहित के संतोष ट्राफी में चयनित हो उत्तराखंड टीम में बेहतरीन प्रदर्शन पर बनबसा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश चंद,व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी,आशुतोष गोयल,शंकर लाल वर्मा,संजय अग्रवाल,कमलेश भट्ट,विमला सजवान,हेमा जोशी,प्रेम ज्याला,राजू धामी,शिखर ठाकुर सहित समस्त सीमांत खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार कर मोहित चंद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।