आप के कर्नल अजय कोठियाल ने सीएम की विधानसभा खटीमा व चंपावत विधानसभा में पहुंच भरी हुंकार,खटीमा से कलेर तो चम्पावत से मदन को जिताने की जनता से की अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा/टनकपुर(उत्तराखंड) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल खटीमा व चम्पावत विधानसभा दौरे पर पहुँचे।कर्नल अजय कोठियाल ने खटीमा विधानसभा के चकरपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने भाजपा को सीएम पैदा करने वाली फेक्ट्री बताया।साथ ही भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को जीरो वर्क सीएम,तीरथ को अंधे के हाथ बटेर लगने वाला सीएम व पुष्कर धामी को सिर्फ घोषणाओं को करने वाला सीएम करार दिया।खटीमा में चकरपुर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने आम जनता से आम आदमी पार्टी के खटीमा विधानसभा प्रत्याशी एसएस कलेर को जिताने की अपील की।

खटीमा के बाद कर्नल कोठियाल चम्पावत विधानसभा के दौरे पर निकले। जहां पर जगबुड़ा पुल पर कर्नल अजय कोठियाल का आप कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया । वही टनकपुर पीलीभीत चुंगी से कर्नल अजय कोठियाल का काफिला टनकपुर नगर की और रवाना हुआ । टनकपुर स्थित पीलीभीत चुंगी से आयोजित विशाल रोड शो के जरिये अजय कोठियाल का काफिला तुलसीराम चौराहे पर पहुंचा। जहाँ उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।

टनकपुर में कर्नल कोठियाल का रोड शो

टनकपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अजय कोठियाल जी ने कहा कि मुझे न राजनीति करनी आती है न में करना चाहता हूं , लेकिन उत्तराखंड बनाने में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले आंदोलनकारियों , शहीदों के सपनों को साकार करना मुझे बखूबी आता है । अच्छे स्कूल , व्यवस्थित अस्पताल , अच्छी सड़कें , बिजली , रोजगार के लिए मुझे काम करना आता है क्योंकि इन सबको करने के लिए राजनीति की नही साफ नियत की जरूरत है , एक अच्छे रोड मैप की जरूरत है और उसके लिए आम आदमी पार्टी से बेहतर और कोई विकल्प नही है क्योंकि आम आदमी पार्टी देश की एक मात्र पार्टी है जिसने “जनता का, जनताके लिये, जनता के द्वारा शासन ” लोकतंत्र की इस परिभाषा को सिद्ध करके दिखाया ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में शिशु भारती का किया गया गठन,सृष्टि बनी अध्यक्ष तो भैरव जोशी को सेनापति किया गया नियुक्त

कर्नल कोठियाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में सरकारी स्कूल ,अस्पताल ठीक हो सकते हैं , तो उत्तराखंड के स्कूल अस्पताल क्यों नही ठीक हो सकते । आज दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को ये सिखाया जा रहा है की वो कैसे अपनी कम्पनी खोल सकते हैं , कैसे खुद आगे होकर कई लोगो को रोजगार दे सकते हैं वहीं उत्तराखंड के स्कूल और अस्पताल की व्यवस्था और इमारतें दोनों जर्जर स्थिति में पड़ी है , यहां के युवा आज भी बेरोजगारी , पलायन का दंश झेल रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

ऊर्जा प्रदेश होने के वावजूद भी आज हम महंगी बिजली खरीदने को विवश हैं ।भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए 2017 में उन्हें प्रचंड बहुमत दी लेकिन भाजपा ने देवभूमि की जनता के साथ धोखा की और पांच साल में तीन-तीन जीरो वर्क मुख्यमंत्री जनता पर थोंप दिए।

टनकपुर में जनसभा संबोधित करते कर्नल कोठियाल

उत्तराखंड बनने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों को यहां की जनता ने दो-दो बार मौका दिया लेकिन दोनों पार्टियों ने ही बार बार सिर्फ अपना और अपने लोगो का विकास किया । उत्तराखंड के विकास को ऊपर ले जाने की बजाय और नीचे ले जाने का काम किया। चंपावत विधानसभा के टनकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने मदन सिंह महर को इस बार जिताने की जनता से अपील की। कर्नल कोठियाल ने जनसभा को संबोधित करने के बाद टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन के समीप आम आदमी पार्टी कार्यालय में पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के समर्थन में सभी पूर्व सैनिकों को आगे आने का आह्वान किया

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

इस अवसर पर आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, आप के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि धस्माना ,डिस्ट्रिक कोडिनेटर दीपक भट्ट,सैनिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हयात सिंह अधिकारी, विधानसभा प्रभारी मदन सिंह महर , संगठन मंत्री दिनेश रावत ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शनि नाथ, सोशल मीडिया प्रभारी सजंय बिष्ट ,केशव महरा, नाजरा ,कुसुम , गोविंद महर ,सुंदर महर , बसन्त पुनेठा , संजय गर्ग ,संजीव गड़कोटी, जगदीश पन्त , नारायण सिंह गैडा , अमन सिंह , समेत सैकड़ो कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles