राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण समाप्त करने के मामले में आप कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के लिए तीसरे विकल्प के रूप में सामने आने की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी जन सरोकार और उत्तराखंड की भावनाओं से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाने का काम कर रही है। अपने इसी कार्यक्रम के तहत आज आम आदमी पार्टी ने सीमांत क्षेत्र खटीमा – सितारगंज और नानकमत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने के मामले में जमकर प्रदर्शन किया।आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खटीमा नगर में रैली निकाल राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को समाप्त करने को राज्य आंदोलनकारियों के साथ अन्याय करार दिया।

Advertisement
Advertisement

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के घमंड में आकर उत्तराखंड की जनता की भावनाओं की कद्र करना भूल गई है। जिसका उदाहरण राज्य आंदोलनकारियों को नोकरियो में दिये गये दस प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को समाप्त करना है। राज्य सरकार के इस कदम ने जहां राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है साथ ही उनका अपमान भी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

आम आदमी पार्टी की बीजेपी सरकार से मांग है कि राज्य सरकार विधानसभा में विधेयक लाकर फिर से राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करें। जब तक राज्य सरकार ऐसा नहीं करेगी आम आदमी पार्टी सरकार के विरोध में प्रदेश भर में अपने आंदोलन को जारी रखेगी।वही इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खटीमा के शहीद स्मारक पहुँच स्मारक में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य आंदोलन शहीदों को याद कर श्रधांजलि अर्पित की।जबकि सितारगंज क्षेत्र में आप कार्यकर्ताओ ने तहसील में प्रदर्शन कर राज्य सरकार के इस कदम का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में मुख़्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह,कामिल खान,अमन अरोरा,अनुज अग्रवाल,सलाहुद्दीन अंसारी,कैलाश पांडे,सुनील कंडवाल,लईक अहमद,सीमा जोशी,गणेश जोशी, कमल बिष्ट,गीता देवी,वाहिद अंसारी,राज खान,चंद्रमोहन जोशी,बाबूराम राणा,नूर हसन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *