खटीमा में कौशल विकास योजना के तहत निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण ले रहे युवक युवतियां फूड पॉयजनिंग से हुए बीमार,नागरिक चिकित्सालय में हुए भर्ती

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर) खटीमा के अमाउ क्षेत्र में ह्यूमन केयर रूलर अर्बन डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। आनन-फानन में संस्था के संचालकों द्वारा बीमार युवक-युवतियों को नागरिक चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें भर्ती कर तात्कालिक उपचार दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

नागरिक अस्पताल के चिकित्सक केसी पंत के अनुसार उल्टी दस्त की शिकायत में किसी संस्था में प्रशिक्षण ले रहे 10 युवक युवती अस्पताल में भर्ती किए गए हैं जिनका उपचार नागरिक चिकित्सालय खटीमा में किया जा रहा है। बीमार हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती संस्था के प्रशिक्षणार्थी एक युवती का कहना है कि बीते शाम होस्टल में रह रहे सभी 70 प्रशिक्षार्थियों मेथी की सब्जी दाल रोटी का सभी बच्चों ने सेवन किया था। वहीं अधिकतर बच्चे उसके बाद बीमार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

फिलहाल संस्था के द्वारा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती सभी बीमार 10 बच्चों की हालत फिलहाल सामान्य है।साथ ही सभी बीमार बच्चों का नागरिक अस्पताल चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा हैं।फिलहाल अचानक इतनी संख्या में फूड पॉयजनिंग से बीमार हुए निजी संस्था के युवक युवतियों के बीमार होने के कारण को प्रशासन द्वारा जांच के माध्यम कब तक पता लगाया जाएगा।अब यह बड़ा सवाल बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles