लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट
जिले के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले स्वामी विवेकानन्द राजकीय पी. पी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार एवं एवं गृहविज्ञान की प्राध्यापक डॉ. सोनली कार्तिक गुजरात के अहमदाबाद में आईआईडीआई से गहन प्रशिक्षण लेकर लौट आये है अब इनके द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार से जोड़ने इसथानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का दोहन कर उन में उद्यमिता की मानसिकता पैदा करने का प्रयास किया जायेगा।
प्रशिक्षण से लौटने के बाद दोनों प्राध्यापकों ने प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें प्रशिक्षण के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया।
प्राचार्या ने दोनों को संस्थान की ओर से जारी प्रमाण पत्र देते हुए कहा की राजकीय सेवाओं में सीमित होते जा रहे सेवा के अवसरों के देखते हुए युवाओं को सम्मानजनक ढंग से जीवन यापन के अवसर उपलब्ध करवाने के किए रोजगार ही एक मात्र माध्यम है जिसमें दोनों प्रशिक्षित प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी उन्होंने महाविद्यालय की ओर से किए जाने वाली इस नई शुरुआत के लिए दोनों प्राध्यापकों को शुभकामनाएँ दी l