लोहाघाट: राजकीय पी. जी. कॉलेज के माध्यम से युवाओं को मिलेंगे स्वरोजगार के अवसर,लोहाघाटपी. जी. कॉलेज के दो प्रवक्तता भारतीय उद्यमिता संस्थान गुजरात से लौटे प्रशिक्षण लेकर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट
जिले के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले स्वामी विवेकानन्द राजकीय पी. पी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार एवं एवं गृहविज्ञान की प्राध्यापक डॉ. सोनली कार्तिक गुजरात के अहमदाबाद में आईआईडीआई से गहन प्रशिक्षण लेकर लौट आये है अब इनके द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार से जोड़ने इसथानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का दोहन कर उन में उद्यमिता की मानसिकता पैदा करने का प्रयास किया जायेगा।


प्रशिक्षण से लौटने के बाद दोनों प्राध्यापकों ने प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें प्रशिक्षण के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया।

प्राचार्या ने दोनों को संस्थान की ओर से जारी प्रमाण पत्र देते हुए कहा की राजकीय सेवाओं में सीमित होते जा रहे सेवा के अवसरों के देखते हुए युवाओं को सम्मानजनक ढंग से जीवन यापन के अवसर उपलब्ध करवाने के किए रोजगार ही एक मात्र माध्यम है जिसमें दोनों प्रशिक्षित प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी उन्होंने महाविद्यालय की ओर से किए जाने वाली इस नई शुरुआत के लिए दोनों प्राध्यापकों को शुभकामनाएँ दी l

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ रवि सनवाल को मिला वर्ष 2024 का टीचर आंफ द ईयर अवार्ड।शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं डॉ सनवाल
यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page