युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव नेगी ने सीएम धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में झनकट में भव्य भंडारे का किया आयोजन,भारी संख्या में भंडारे में स्थानीय जन ने की शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(झनकट)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर खटीमा के विभिन्न इलाको में सोमवार को जहां कार्यक्रम आयोजित किए गए।वही झनकट इलाके में सीएम के जन्मदिन को बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव सिंह नेगी ने अपने आवास में सीएम के जन्मदिन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।जिसने बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ के साथ-साथ स्थानीय जन ने भारी संख्या में शिरकत कर सीएम धामी के दीर्घायु की कामना की।

सीएम धामी की माता जी ने इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंच भंडारे का बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव सिंह नेगी व उनकी टीम के साथ शुभारंभ किया।इससे पूर्व सीएम के जन्मदिन को लेकर केक काट युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।सीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल भंडारे में भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने शिरकत कर सीएम धामी के जन्मदिन पर आयोजित भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव नेगी ने इस अवसर पर बताया की सीएम धामी के जन्मदिन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।जिस तरह सीएम ने नकल विरोधी कानून लागू कर बेहद पारदर्शी तरीके से हजारों युवाओं को प्रदेश में नौकरी देने का काम किया है।युवा सीएम धामी के मुरीद होते जा रहे है।इसलिए उनके जन्मदिन आयोजन में झनकट में पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारे का आमजन के लिए आयोजन किया गया।साथ ही प्रदेश की समृद्धि व सीएम धामी की दीर्घायु की ईश्वर से कामना की गई।

इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव सिंह नेगी,किशन ज्याला,ललित बोरा, कृष्णा बोरा,सूरज बुंगला,शंकर खनका,हीरा बोरा तेज मेहर सहित भारी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page