एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तराखंड ने फिर तोड़ी नशा तस्करों की कमर,एक अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर को 2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रुपए आंकी गई कीमत

कालागढ़(पोड़ी गढ़वाल)- उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कार्यवाही में कल शाम को थाना कालागढ़ क्षेत्रांतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में अफीम की सप्लाई कर रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह अफीम जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा हैं। ANTF टीम द्वारा अभियुक्त को हनुमान तिराहे के पास कालागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना कालागढ़ , जनपद पौड़ी गढ़वाल में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के कैडेट मोहित पोखरिया राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,मोहित आगामी माह पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-

मलकीत सिंह पुत्र रंगा सिंह निवासी भोगपुर थाना वढापुर तहसील नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
बरामद माल का विवरण-
2 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में दर्जनों लोगो ने की सहभागिता,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, दया किशन कलौनी,अमन अरोड़ा के समक्ष दर्जनों ने थामा आप पार्टी का दामन, निकाय चुनाव को लेकर भरी हुंकार

वही ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर 04 अभियुक्तियों, 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 04 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा प्रशासन ने ग्राम हल्दी क्षेत्र में 47 भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित कर दिलाया कब्जा,आवासीय भूमि पाकर भूमिहीनों के चेहरे खिले,

एसटीएफ से संपर्क हेतु जारी नंबर …..
0135-2656202
9412029536

आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-

1.निरीक्षक पावन स्वरूप
2.उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी

  1. अ0उ0 नि0 जगबीर शरण
    4.मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
    5.आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान
  2. आरक्षी अमरजीत सिंह
  3. आरक्षी इसरार अहमद
  4. आरक्षी जितेंद्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles