खटीमा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में जगह बनाने वाली रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- मंगलवार को जिला मंत्री भुवन जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 92.20 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका जोशी व हाई स्कूल परीक्षा मे 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कशिश पाण्डे को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के कैडेट मोहित पोखरिया राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,मोहित आगामी माह पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

भुवन जोशी ने इस अवसर पर कहा कि सीमित संसाधनों में भी छात्राओं ने प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है साथ ही क्षेत्र वासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।इसलिए वह मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा व शिक्षकों को भी सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा झनकट मण्डल अध्यक्ष विमला बिष्ट, किशोर जोशी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles