लोहाघाट: युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देकर सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं पूर्व सैनिक मनोज करायत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- इच्छाशक्ति, विवेक और अच्छी सोच हो तो हर काम सम्भव हो सकते हैं लोहाघाट के पूर्व सैनिक मनोज सिंह करायत द्वारा निस्वार्थ एवं निशुल्क अपने क्षेत्र के युवाओं को सेना भर्ती, पुलिस भर्ती मैं जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा उन्हें रोज निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है वर्तमान में मनोज करायत के द्वारा 12 लड़को एवं 03 लड़कियों को सुबह 05बजे से 07बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।अभी और बच्चे आने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में जगह बनाने वाली रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं को किया सम्मानित

पूर्व सैनिक हवलदार ललित सिंह अधिकारी सेना मेडल ने बताया है कि इससे पूर्व भी इनके द्वारा 70 बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें से 38 बच्चे भारतीय सेना, पुलिस, होमगार्ड तथा पीआरडी में भर्ती हो गये हैं, उन्होने कहा पूर्व सैनिक को शासन प्रशासन द्वारा प्रोत्शाहन दिया जाना चाहिए। वही पूर्व सैनिक लीग के समस्त पदाधिकारियों द्वारा भी इनकी सराहना की गयी।

अधिकारी ने कहा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बच्चे कुछ हतोत्साहित हैं ,क्योंकि हमारे पहाड़ के बच्चों का जुनून ज्यादा सेना भर्ती के लिए है, इसलिए उत्तराखंड वीर सैनिकों की जन्मस्थली रही है। इस सम्बन्ध में सरकार को पुनः सोच-विचार करना चाहिए। उन्होने बताया नायक मनोज सिंह करायत द्वारा कुमाऊं रेजीमेंट से 2020 में सेवा निवृत्त होने के बाद करीब 240 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं जिनमें से 138 बच्चे भर्ती हो चुके है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles