चंपावत: बस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओ का जिला चिकित्सालय पहुंच डीएम नरेंद्र भंडारी ने जाना हाल,बेहतर इलाज का भरोसा दिला घायलों का बड़ाया हौसला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- राष्ट्रीय राजमार्ग 09 में रविवार की रात को धौन के समीप हुए बस हादसे में घायल मरीजों के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी कुशल क्षेभ जानी और उन्हें किसी भी प्रकार से घबराने, चिंता न करने का साहस दिया। उन्होंने भर्ती मरीजों एवं परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन व्यवस्था, दवाई आदि के बारे में जानकारी ली। भर्ती मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि जिस तरह से पंजाबी हमेशा सेवा भाव का रखते हुए सेवा करते है उसी तरह हमे भी यहा प्रशासन, चिकित्सकों के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बेहतर सुविधाएं दी और मदद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

उन्होंने श्रद्धालुओं को हर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने रेड क्रॉस से घायलों को बेहतर भोजन आपूर्ति, फल आदि से व्यवस्था भी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को भी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। फिलहाल जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं अन्य का स्वास्थ्य बेहतर है।

जिलाधिकारी भंडारी ने गोरलचौड़ स्थित रेन बसेरे पहुंचकर वहा रुके यात्रियों से भी मिले और उनसे वार्ता कर उन्ही दी गई सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया। रेन बसेरे में ठहरे यात्रियों ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें भी यहां सभी का पूरा सहयोग एवं सुविधाएं मिली है और सभी का स्वास्थ्य ठीक। कुछ लोगों में हल्की हल्की दर्द महसूस हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल रेन बसेरे में रुके यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, प्रबंधक श्री रीठासाहिब गुरुद्वारा बाबा श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles