मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया विजन एवं चैलेंजेज’’ दो पुस्तकों का सीएम कैंप कार्यालय बनबसा में किया विमोचन,लेखक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता को सीएम ने दी बेहतरीन लेखन पर शुभकामनाएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के बनबसा महाविद्यालय में प्राध्यापक पद पर तैनात डॉक्टर दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित
ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया विजन एवं चैलेंजेज’’ दो पुस्तकों का
14 जुलाई को बनबसा सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखण्ड वन निगम के अध्यक्ष कैलास चन्द्र गहतोड़ी ने विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के दौरान टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व वरिष्ठ समाजसेवी रोहतास अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर भारत के प्रमुख पूर्णागिरि धाम में वर्ष भर मेला संचालित करने की शुरू हुई प्रशासनिक पहल,टनकपुर तहसील सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक,

इस दौरान मुख्यमन्त्री धामी ने इस उत्कृष्ट कार्य हेतु बनबसा महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार गुप्ता को बधाई व शुभकामनाएं दी। पुस्तक में समाहित महत्वपूर्ण समावेशी विकास नीतियों की उन्होने हृदय से प्रसंशा की और कहा कि राजकीय महाविद्यालय बनबसा में कार्यरत डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया यह कार्य वास्तव में उत्तराखण्ड के छात्र/छात्राओं, शोधार्थियों व सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए साथ ही सम्पूर्ण भारत वर्ष में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

उपजिलाधिकारी पूर्णागिरी टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, वरिष्ठ समाजसेवक श्री रोहतास अग्रवाल,ने भी पुस्तक की प्रशंसा की। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर रोहतास अग्रवाल,दीप चंद्र पाठक, प्रेम सिंह रावत ,दीपक रजवार,हरीश हैसियत, संदीप पाठक, हरीश पांडे , सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बनबसा परमजीत सिंह गांधी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हेमा जोशी, रुकमणी उनियाल, सुनीता मुरारी, संजय अग्रवाल, कपिल भार्गव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रदेश सूची में स्थान बनाने वाली डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी खटीमा की मेधावी छात्रा रिया कफलिया व दिया भंडारी को जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles