मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार(आज) को अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे,सीएमटनकपुर में एकता पदयात्रा एवं सहकारिता मेले में करेंगे प्रतिभाग,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे पर गुरुवार को पहुंचने जा रहे है।जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार सीएम अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर तहसील क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे।सीएम के तय कार्यक्रम अनुसार
अपराह्न 3:00 बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित एकता पदयात्रा में सहभागिता करेंगे।उसके उपरांत सीएम टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित सहकारिता मेले का उद्घाटन करेंगे।सीएम के दौरे की चंपावत जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट, मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को दी बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को जनपद चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचने जा रहे है। जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर 2025 गुरुवार को जनपद के टनकपुर क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 2:55 बजे स्टेडियम हेलीपैड, टनकपुर पहुंचेंगे, इसके उपरांत वे अपराह्न 3:00 बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित एकता पदयात्रा में प्रतिभाग करेंगे। यह पदयात्रा स्टेडियम हेलीपैड से प्रारंभ होकर गांधी मैदान, टनकपुर तक आयोजित की जाएगी।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 3:30 बजे से 5:00 बजे तक गांधी मैदान, टनकपुर में आयोजित जनपद स्तरीय सहकारिता मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।साथ ही मेले का शुभारंभ भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: जिपंअ उधम सिंह नगर अजय मौर्या की धर्मपत्नी रंजना का हुआ निधन,दिल्ली के एक निजी अस्पताल में रंजना ने ली अंतिम सांस,क्षेत्र में छाई शोक की लहर,मंगलवार देर शाम नौसर के प्रवीन नदी के घाट पर गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार

प्राप्त जानकारी अनुसार इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले का उद्देश्य किसानों, स्वयं सहायता समूहों एवं सहकारी संस्थाओं को एक साझा मंच पर लाना है, ताकि उन्हें नवीन अवसरों, तकनीकी सहयोग और विपणन संभावनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।सीएम धामी के टनकपुर दौरे की प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन, खटीमा में 'नारी शक्ति दर्पण 2025' के अंतर्गत स्व-रोजगार प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन,ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं रोजगार कौशल हेतु केआईटीएम की सराहनीय पहल

टनकपुर दौरे के उपरांत सीएम धामी कार के माध्यम से शाम को अपने गृह क्षेत्र खटीमा को प्रस्थान करेंगे। जहां पर नगरा तराई निज आवास पर सीएम के रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles