नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर प्रभारी ईओ राकेश कोटिया पर लगाए वित्तीय अनियमितता बड़ाने के गंभीर आरोप, ईओ कोटिया के खिलाफ आठ बिंदुओ का आरोप पत्र भी किया जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू अग्रवाल ने सोमवार की शाम को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर नगर पंचायत बनबसा प्रभारी ईओ राकेश कोटिया पर वित्तीय अनियमितताओं को बढ़ाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया की ईओ के खिलाफ आठ सूत्रीय आरोप पत्र को मुख्यमंत्री,राज्यपाल, शहरी विकास मंत्री,कुमाऊं आयुक्त,जिलाधिकारी प्रमुख सचिव शहरी विकास को कार्यवाही हेतु भेजा गया है।साथ ही जांच उपरांत ईओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की भी मांग की गई है।

स्थानीय पत्रकारों से रूबरू होते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया लगातार नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगा रहे हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत के प्रभारी ईओ विभिन्न फर्मो व ठेकेदारों से मिलीभगत कर वित्तीय अनियमितताओं को अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु कर रहे हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया पर निम्न आठ बिंदुओ के आरोप पत्र को मीडिया को साझा किया है।

  1. अधोहस्ताक्षरी द्वारा GEM पोर्टल पर 01 फ़रवरी 2023 को बिड संख्या GEM/2023/B/3064761 प्रकाशित की थी जिसमे हॉपर टिप्पर पिकअप ट्वीनबीन्स और एक हॉपर टिप्पर ट्वीनबीन्स और चार टुकटुक ई रिक्शा ट्वीनबीन्स विथ ऑटो टिप्पिंग तथा डस्टबिन आदि अपलोड किया गया था प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा अपनी ख़ास बाहरी फर्मों से मिलकर (जिनसे इन्होने पूर्व में भी किसी अन्य नगर पंचायत में सामान क्रय किया था) बगैर अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में डाले उन बिड़ो को खोल दिया गया तथा बगैर संज्ञान में डाले फर्म को वर्क आर्डर दे दिया गया था साथ ही उक्त सारे वाहन भी प्राप्त कर लिए गए जो कि अनुचित है साथ ही प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा उक्त कूड़ा वाहनों का टेक्निकल मुआयना भी नहीं कराया गया जबकि अधोहस्ताक्षरी द्वारा कई बार मौखिक व् दो पत्रों के माध्यम से क्रमशः 22 मार्च एवं 18 अप्रैल 2023 द्वारा उक्त वाहनों व् सामानों से संदर्भित दो बिन्दुओ पर आख्या मांगी गयी थी लेकिन प्रभारी इ० औ० राकेश कोटिया द्वारा अपनी मनमर्जी दिखाते हुए कोई भी जवाब न देना अनुचित है।
  2. प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा गृहकर सर्वे एवं जनजागरूकता हेतु वाल पेंटिंग बनाये जाने हेतु जो कोटेसन लिए गए थे वह भी प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया की मिली भगत से डाले गए थे।
  3. नगर पंचायत बनबसा के पीने के पानी का टैंकर प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा अपने ख़ास ठेकेदार को कैनाल में शौचालय निर्माण कार्य हेतु 10-15 दिनों तक NHPC से पानी भरवाकर दिया गया जिसका कोई भी राजस्व नहीं लिया जबकि उक्त टैंकर केवल पीने के पानी में ही उपयोग होता है जो कि राजस्व की हानि है।
  4. तत्कालीन इ०ओ० श्रीमती प्रियंका रँक्वाल का बकाया पिछला एक माह का वेतन आहरित करने हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा उनका हाजरी रजिस्टर अवलोकनार्थ मौखिक एवं दो पत्रों के माध्यम से माँगा था लेकिन इस प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया की मनमर्जी व हठधर्मिता के कारण पूर्व इ०ओ० का वेतन भी नहीं भेजा गया।
  5. अधोहस्ताक्षरी को प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा अवगत कराया गया कि सफाई ठेकेदार का ठेका 25-04-2023 को समाप्त हो रहा है, उसके एवज में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया से ठेके सम्बन्धी समस्त पत्रावली दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल 2023 को अवलोकनार्थ पेश करने हेतु पत्र दिया गया ताकि सफाई ठेका समय पर हो सके लेकिन आज दिन तक प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा नियम शर्तों सम्बन्धी पूरी पत्रावली अधोहस्ताक्षरी को पेश नहीं की जिससे प्रतीत होता है कि प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा किसी अन्य सफाई ठेकेदार से अपने हिसाब से अपनी नियम शर्तें लागू करने हेतु वार्ता हुई है यह सब प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया की मनमर्जी व हठधर्मिता है।
  6. नगर में ठेके के वार्डो में सांकेतिक हड़ताल होने के बावजूद प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा स्वच्छता समिति के सारे कर्मचारियों को आधे शहर की सफाई को रोक कर दिनांक
    04-04-2023 को कैनाल में ले जा कर मैदान की सफाई करवाई जबकि उक्त क्षेत्र की सफाई
    सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा की जाती है क्योंकि उक्त क्षेत्र नगर पंचायत से बाहर है।
    जिस कारण आधे शहर की सफाई व्यवस्था तो पूर्व में ही हड़ताल के कारण खराब थी बाकीआधे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया के आदेशों पर ख़राब हो गयी थी।
  7. प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा अपनी मनमर्जी से मोबाइल टॉयलेट की मरम्मत अपने ख़ास दुकानदार से मिलीभगत करके करवाई गयी जिसमे अधोहस्ताक्षरी से कोई भी किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी।
  8. प्रभारी इ० ओ० राकेश कोटिया द्वारा अपनी मनमर्जी चलाते हुए एवं अधोहस्ताक्षरी की नगर में छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है यहाँ तक कि अधोहस्ताक्षरी से अनर्गल व अपशब्दों का प्रयोग भी किया जा रहा है साथ ही मेरे पति संजय अग्रवाल की भी छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है एवं उन पर अनर्गल बयानबाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

बनबसा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूर्व कार्यकालो में भी रहे है विवादित: रेनू अग्रवाल

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की इंटरमीडिएट छात्रा रिया कफलिया ने स्टेट मेरिट में 23 वें तो छात्रा दिया भंडारी ने 25 वें स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व डायनेस्टी का नाम किया रोशन,अन्य छात्र छात्राओं ने भी भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

नगर पंचायत बनबसा अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने मीडिया को बताया की प्रभारी ईओ राकेश कोटिया पूर्व में भी अपने कार्यकाल में विवादित रहे हैं। खटीमा नगरपालिका प्रभारी ईओ व बेरीनाग नगर पंचायत के प्रभारी ईओ रहते हुए भी कोटिया का नगर पंचायत में कर्मचारियों या नगर पालिका अध्यक्षों से किसी ना किसी विषय पर विवाद रहा है। बनबसा नगर पंचायत के प्रभारी ईओ के रूप में एक बार फिर कोटिया अपनी विवादित छवि के अनुरूप नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं के बड़ावा देने का काम कर रहे है। रेनू अग्रवाल ने कहा की क्योंकि बनबसा नगर पंचायत मुख्यमंत्री जी की विधानसभा में आती है।इसलिए वह हरगिज भी ईओ को बनबसा नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को जारी नही रखने देगी।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से भी ईओ के खिलाफ जांच करा कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में यश अवस्थी तो इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत जिला टॉप,जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में किया जनपद का नाम रोशन
बनबसा कार्यालय में प्रेस वार्ता करती नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles