
खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा विकासखंड के बिचपुरी नौगवानाथ ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ग्राम सभा में राज्य योजना के अंतर्गत ऑन लाइन लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों के पुनः निर्माण के प्रोजेक्ट को स्वीकृत कर धनराशि आवंटित कराए जाने का निवेदन किया।
सीएम धामी को ग्राम प्रधान माया चंद के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में वर्ष 2025-26 राज्य योजना के अंतर्गत नौगवानाथ ग्राम सभा के आंतरिक मार्गो
नौगवनाथ से बिसोठा तक,,
नौगवानाथ से जंगल किनारे तक,,
ए एन एम सेंटर से बिसोठा तक इंटर लॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य कुल दूरी 2.775 किलोमीटर हेतु लागत 133.07 लाख रुपए का सी डी पी डब्ल्यू द्वारा प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा गया है।उक्त मार्ग निर्माण हेतु विभागीय रूप से जल्द धनराशि आवंटित कराए जाने की मुख्यमंत्री धामी से मांग करी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश ने बताया की उनके द्वारा मुख्यमंत्री धामी से उक्त विषय में निवेदन किया गया की मार्गों के निर्माण हेतु प्रोजेक्ट को स्वीकृत प्रधान कर निर्माण धनराशि आवंटित करने की कृपा की जाए।ताकि बिचपुरी नौगवानाथ ग्राम सभा के मार्ग निर्माण हो सके।साथ ही ग्राम वासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।वही जगदीश चंद के अनुसार प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय रूप से जल्द उक्त विषय में संज्ञान लिए जाने हेतु उन्हे आश्वस्त किया।






