खटीमा: प्रसादम वितरण कार्यक्रम के माध्यम से सवा लाख लोगो तक पहुंचेगा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसाद,खटीमा में 11फरवरी से प्रांत सह मंत्री विहिप रंदीप भाई पोखरिया के निर्देशन में होगी कार्यक्रम की शुरुवात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री रंदीप भाई पोखरिया के निर्देशन में खटीमा में रविवार 11 फरवरी को प्रसादम वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है। इस बाबत जानकारी प्रसादम वितरण कार्यक्रम की टोली के ओमकार बिष्ट, पूरन जोशी व सुधीर बंसल द्वारा स्थानीय मीडिया को निजी होटल सभागार में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

इस अवसर पर प्रसादम वितरण कार्यक्रम टोली के सदस्य ओमकार बिष्ट द्वारा बताया गया की 11 फरवरी प्रात 9बजे खटीमा के सनातन धर्मशाला परिसर में प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद भाई रंदीप भाई पोखरिया के निर्देशन में पांच एससी एसटी वर्ग के लोगों के पूजन उपरांत उनके माध्यम से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

श्री राम मंदिर स्थल अयोध्या से इस कार्यक्रम में प्रसाद लेकर साध्वी लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी भी पहुंच रही है। जो कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी राम भक्तो को अपना प्रवचन भी देंगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित


बिष्ट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की सामाजिक समरसता के प्रसादम वितरण कार्यक्रम के माध्यम से सवा लाख लोगो तक श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रसाद को पहुंचाया जाएगा।जिसकी शुरुवात रविवार को खटीमा से की जाएगी। उन्होंने कहा कि खटीमा की धरती से भी श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 16 लोगों ने जेल की यात्राएं कर अपनी आहुति दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन के उपरांत उनकी कमी जिले के लोगों को खलती रहेगी लम्बे समय तक,शोक संवेदना व्यक्त कर पूर्व विधायक को पूरे जिले ने दी श्रद्धांजलि

इसलिए सामाजिक समरसता के कार्यक्रम के रूप में प्रसादम वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ खटीमा से किया जा रहा है।वही प्रेस वार्ता के दौरान प्रसादम वितरण कार्यक्रम टोली के सदस्य ओमकार बिष्ट, सुधीर बंसल व पूरन जोशी मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles