खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी के छात्रों का जेईई मेन्स परीक्षा बजा डंका,12 छात्रों ने परीक्षा को किया पास,विद्यालय परिवार में छात्रों की उपलब्धि पर खुशी का माहौल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के 12 छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा को पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों में
प्रियांशु पोखरिया ने 95.61, आशीष कार्की 91.72, दिव्यांशु 90.77,स्वीजल जोशी 90.73, निखिल महर 89.66, भूमित खनका 89.08, आयुष भट्ट 87.96, नरेंद्र रावत 87.51, प्रथम भट्ट 86.55, आशीष कन्याल 85.56, आयुष मल 84.74, रोहित मुरारी 83.64 अंक प्राप्त कर जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

छात्रों की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए कठोर परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है यह विद्यार्थियों द्वारा आज दर्शाया गया।उपरोक्त सभी विद्यार्थी वर्तमान में विद्यालय में अध्यनरत हैं विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबको अचंभित किया है।

उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार की गुरुजनों को भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि शिक्षकों का निरंतर प्रयास आज रंग लाया है।
इससे पूर्व सभी विद्यार्थी हाईस्कूल की मेरिट सूची में भी अपना स्थान बना चुके हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अशोक जोशी, सुरेश ओली, दिगम्बर भट्ट
योगेश सोरारी, अरुण कुमार, अजय यादव, रंजीत सिंह, नवीन श्रीवास्तव, अर्जुन बिष्ट
व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफलता प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles