खटीमा: 31वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में डायनेस्टी गुरुकुल के विद्यार्थी जिला स्तर हेतु हुए चयनित,चयनित विद्यार्थी पीयूष चंद, प्रियांशु चंद, मानसी जोशी, वैशाली जोशी को डायनेस्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरेंद्र भट्ट ने दी शुभकामनाएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने ब्लॉक स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीनियर ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों के ग्रुपों को जिला स्तर हेतु चयनित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोडी में अर्थशास्त्र विभाग एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्तवाधान में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन,विभिन्न प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

चयनित विद्यार्थियों में पीयूष चंद, प्रियांशु चंद, मानसी जोशी, वैशाली जोशी को विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि शिक्षा तथ्यों को सीखना नहीं है, बल्कि मन को सोचने का प्रशिक्षण देना है। सभी विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। आधुनिक युग की पहचान विज्ञान है, अतः विज्ञान विषय को बढ़ावा देने व शोध हेतु विद्यालय निरंतर प्रयासरत है।उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य स्तर हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, मनोज शर्मा,डॉ.बलवंत ऐरी, चंदन बोहरा, श्रीमती मनीषा चंद, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी, विक्रम नाथ, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती नीतू चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित समस्त विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles