काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का प्रकट किया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के कैडेट मोहित पोखरिया राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,मोहित आगामी माह पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की अध्यापिका कविता सामंत ने पास की एनसीसी की द्वितीय ऑफिसर एसोसिएशन ऑफिस ट्रेनिंग,अध्यापिका के ट्रैनिंग से लौटने पर स्कूल प्रबंध समिति ने किया स्वागत अभिनंदन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था।

अब, रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles