नगर को ग्रीन एवं क्लीन बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से निकाली गई विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली,नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों को सामूहिक रूप से दिलाई स्वच्छता की शपथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट नगर को साफ-सुथरा, ग्रीन एवं क्लीन बनाने के उद्देश्य से बुधवार को नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में विशाल जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावा व्यापारियों, समाजसेवियों एवं आईटीबीपी के हिमवीरों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर पंचायत मैदान में एकत्रित हुई, जहां अध्यक्ष द्वारा सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व नगर के प्रसिद्ध रिशेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक रूप से स्वच्छता कार्य किया गया। आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया गया। मालूम हो कि नगर पालिका द्वारा नगर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए यहां सुबह-शाम नगर की सभी सड़कों एवं मोहल्लों में कूड़ा वाहन की सेवाएं दी जाती हैं। वाहन के आने का संकेत मिलते ही लोग अपने घरों का कूड़ा उसमें डालने के आदी हो गए हैं, जिससे नगर में अब कोई भी कूड़ादन नहीं है।

रैली के आयोजन व संयोजन में ईओ अशोक अधिकारी, व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय, नगर पंचायत के सभी सभाषद एवं नगर पालिका की ब्रांड एम्बेसडर एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा पूरे समय मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles