स्वच्छता सेवा पखवाड़ा आयोजन के तहत नगर पालिका टनकपुर ने नगर में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान,जन जागरूकता रैली निकाल नगर की जनता को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- शहरी विकास निदेशालय देहरादून के निर्देशानुसार प्रदेश भर में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन दिनाँक 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। जिसके क्रम में टनकपुर नगर पालिका परिषद द्वारा भी रविवार को सुबह 08:30 बजे से पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र में चलाया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् टनकपुर भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष जागरूकता रैली का संचालन रोडवेज स्टेशन टनकपुर से तहसील परिसर तक किया गया।जन जागरूकता रैली में पालिका प्रशासन,तहसील प्रशासन ,सभी सभासद गण,पर्यावरण मित्र व नगर के गणमान्य लोगो ने शिरकत की।रैली के माध्यम से नगर की जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करना,कूड़ा खुले में ना डाल सिर्फ नगर पालिका के डोर टू डोर आने वाले वाहनों में डालना,सूखे व गीले कूड़े की जानकारी सहित नगर पालिका के स्वच्छता अभियान में सभी को सहयोग करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में जगह बनाने वाली रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं को किया सम्मानित

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी सहित सभी सभासदों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।वही नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया की पालिका टनकपुर द्वारा चलाए गए इस विशेष सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य Cleanliness Drive में प्रतिभाग कर सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करना, कूड़ा खुले में न डालकर डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन में ही डालने हेतु नागरिकों को जागरूक करना एवं सोर्स सेग्रीगेशन गीला-सूखा अलग करने हेतु नागरिकों को प्रेरित एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को शहर से मुक्त करने के लिये जन जागरूकता द्वारा संदेश देना है।

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत नगर में स्वच्छता अभियान चलाते नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ टनकपुर

नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित जन जागरूकता रैली में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार,अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ,तहसीलदार टनकपुर ज्योति धप्वाल, नगर पालिका के सभासद श्रीमती पूजा टम्टा, कु० तुलसी कुँवर, पालिका के लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, बसंत राज चन्द वरि० लि0, तहसील प्रशासन से अमर सिंह मंगला, जीवन सिंह मधवाल, विरेन्द्र पुण्डीर, एस०के० उन्याल, प्रदीप जुकरिया, अशोक महर, श्रीमती मीनू, पालिका के कर्मचारी श्रीमती अनुराधा यादव, कु० प्रिया बिष्ट, नीरज सिंह मनोहर सिंह, प्रकाश नेगी, प्रमोद, पर्या० पर्यवेक्षक राम रतन, राकेश, मोहित कुमार, पालिका की ब्राण्ड एम्बेस्डर श्रीमती दीपा देवी एवं उनके साथी श्रीमती अनिता, हीरा गिरी अन्य पर्यावरण मित्र सहित तहसील प्रशासन के श्रीमती पिंकी, श्रीमती दीपा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देकर सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं पूर्व सैनिक मनोज करायत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles