सड़क दुर्घटना: गाजियाबाद से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 7 पर्यटक दुर्घटना में हुए घायल,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल(उत्तराखंड) – गाजियाबाद से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की कार ज्योलीकोट आमपड़ाव के पास अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार 7 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: वनाग्नि को रोकने के लिए पटवारी से लेकर प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारी दस दिन तक रहेंगे अपने ही क्षेत्र में तैनात,प्रत्येक कर्मचारी संबंधित गांव में जाकर वनों में लग रही आग के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

कार खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ज्योलिकोट पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से नजदीकी प्राथमिक समुदायिक केंद्र भेजा। जहां से डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सड़क दुर्घटना बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया देर शाम गाजियाबाद के सात पर्यटक नैनीताल से घूम कर वापस वापस गाजियाबाद की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के चलते वाहन चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार गाजियाबाद निवासी मोहम्मद परवेज,रुकसी,निसरा,आयशा पीलीभीत निवासी नसरीन मंतसा, मुतनसीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles