परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चो के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खटीमा में आमजन को किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा,(उत्तराखंड)- पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर जहां सड़क सुरक्षा माह का आयोजन पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं आज सीमांत खटीमा में परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खटीमा नगर में लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर खटीमा पर परिवहन अधिकारी आनंद प्रकाश गुप्ता, एसडीएम निर्मला बिष्ट व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और कहानियों के माध्यम से राहगीरों को सड़क सुरक्षा के बारे में जहां बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया वही बताया कि किस तरह यातायात के नियमों का पालन कर वह स्वयं वह अन्य लोगो की सुरक्षा कर सकते हैं।वही खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने यातायात सुरक्षा माह के अवसर पर खटीमा में परिवहन विभाग की पहल पर स्कूली बच्चो द्वारा खटीमा नगर में जिस तरह नुक्कड़ नाटक व कहानियों के माध्यम से राहगीरों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया है वह बेहत ही सराहनीय है।इसके साथ ही एसडीएम ने सभी लोगो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रखने व यातायात नियमो के पालन करने की भी अपील की।

वहीं परिवहन अधिकारी आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर जहां सुरक्षा सुरक्षा माह परिवहन विभाग द्वारा मनाया जा रहा है।वहीं सड़क सुरक्षा के तहत खटीमा में आज परिवहन विभाग के माध्यम से स्कूली बच्चों के नुक्कड़ नाटक व कहानियों के माध्यम से आम राहगीरों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। वहीं इस अवसर पर खटीमा के नोजगे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहद ही सुंदर व जागरूक करने वाले नुक्कड़ नाटकों को खटीमा के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शित किया। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता के लिए आयोजित किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा को लेकर सभी लोग सजग रहें जागरूक रहें व परिवहन नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर भारत के प्रमुख पूर्णागिरि धाम में वर्ष भर मेला संचालित करने की शुरू हुई प्रशासनिक पहल,टनकपुर तहसील सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक,

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles