खटीमा में 14 अप्रैल अग्निशमन शहीद दिवस पर शहीद फायर फाइटर को श्रद्धांजलि अर्पित कर अग्निशमन सेवा सप्ताह की हुई शुरुआत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के अग्निशमन विभाग द्वारा 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जहां अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह को मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को अग्नि से सुरक्षा संबंधी जागरूकता गोष्ठी आदि का भी अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजन किया जाएगा।

खटीमा फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी दिनेश चंद के नेतृत्व में आज खटीमा फायर ऑफिस में अग्निशमन अधिकारियों ने 14 अप्रैल अग्निशमन शहीद दिवस के अवसर पर अग्निशमन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। वहीं इस अवसर पर शहीद फायर फाइटर को श्रद्धांजलि भी दी गई। वही खटीमा नगर में अग्निशमन विभाग ने में जागरूकता रैली निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं ने जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव नाटक में प्रथम स्थान पर पर खटीमा क्षेत्र का नाम किया रोशन

अग्निशमन अधिकारी खटीमा दिनेश चंद ने बताया कि 1944 में मुंबई में नौ हजार टन वाले जहाज में अचानक आग लग गई थी। और अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन का कार्य करते हुए 66 कर्मचारी शहीद हो गए थे। तब से उन शहीदों की याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। वही अग्निशमन शहीद दिवस के अवसर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह की भी शुरुआत की गई है जो कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा जिसमें सीमा क्षेत्र के लोगों को अग्नि से सुरक्षा संबंधी जागरूकता के बारे में अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न गोष्ठियों व अन्य माध्यमों से बताया जाएगा।इस अवसर पर खटीमा फायर स्टेशन की अग्निशमन अधिकारी दिनेश चंद्र, मकबूल हुसैन त्रिभुवन सिंह आदि अग्निशमन कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल का फिर जलवा,सभी 12 प्रतियोगिताएं जीतकर डायनेस्टी ने रचा कीर्तिमान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles