किशोरावस्था में मानसिक व शारीरिक परिवर्तनों पर खटीमा में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई शुरू,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉ संदीप मिश्रा व मास्टर ट्रेनर ने 105 शिक्षकों को किया प्रशिक्षित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के राणा प्रताप इंटर कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में खटीमा विकासखंड के 6 से 12 तक के सभी राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त स्कूलों से नामित दो हेल्थ अम्बेसडरो की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।डॉ संदीप मिश्रा मेडिकल ऑफिसर नागरिक चिकित्सालय व प्रधानाचार्य रविन्द्र पंत ने राणा प्रताप इंटर कॉलेज सभागार में दीप प्रज्वलित कर शिक्षकों हेतु इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में यश अवस्थी तो इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत जिला टॉप,जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में किया जनपद का नाम रोशन

पांच दिवसीय इस कार्यशाला में खटीमा विकास खंड के 105 शिक्षकों को डॉक्टर संदीप मिश्रा व मास्टर ट्रेनर द्वारा किशोरावस्था में आने वाले बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही किशोरों से संबंधित समस्याओं के निदान व रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ताकि शिक्षक किशोरों की मानसिक व शारीरिक बर्तन अवस्था में सुधार लाकर समाज को सुदृढ बनाने में अपना योगदान दे।

पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जांच तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें शिक्षकों को किशोरों के शारीरिक और मानसिक परिवर्तन के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण के माध्यम से जहां राज्य के शिक्षक किशोरों के शारीरिक मानसिक प्रवर्तन की अवस्था में उन्हें मदद कर सकें साथ ही उनकी समस्याओं का भी निदान इस परीक्षण के माध्यम से आसानी से कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर संदीप मिश्रा, प्रधानाचार्य राणा प्रताप इंटर कॉलेज रवींद्र पंत, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह, ब्लॉक लेखा प्रबंधक बृजगोपाल जोशी, मास्टर ट्रेनर कौशल कुमार, जवाहर लाल पटेल व लिली सिंह मौजूद रही।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles