उपलब्धि: चंपावत एसओजी प्रभारी si सुरेंद्र खड़ायत राष्ट्रीय स्तर के FICCI सम्मान से होंगे सम्मानित,नशे के विरुद्ध किए बेहतरीन कार्यों की वजह से FICCI सम्मान हेतु चयनित हो पुलिस अधिकारी सुरेंद्र ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

इससे पूर्व उत्तराखंड पुलिस के सिर्फ चार राज राजपत्रित अधिकारियों को ही मिल पाया है राष्ट्रीय स्तर का FICCI सम्मान

चंपावत(उत्तराखंड)- नशा मुक्त अभियान 2025 को सफल बनाएं जानें तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू उत्तराखण्ड राज्य से उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी जनपद चम्पावत को उनके नशे के विरुद्ध किए गए बेहतरीन कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर के FICCI सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रिय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानो/ व्यक्तियों को FICCI award (Federation of India chamber commerce & Industry)(भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ) से सम्मानित किया जाता है । उक्त के क्रम में इस वर्ष जनपद चंपावत से नशा मुक्ति अभियान 2025 को उत्कृष्ट बनाए जाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य पुलिस से जनपद चम्पावत के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ को चुना गया है। उक्त सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस में इससे पूर्व केवल 04 राजपत्रित अधिकारीयो को ही प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ की गिनती चंपावत जनपद के तेज़-तर्रार व स्मार्ट पुलिस ऑफिसर्स की श्रेणी में की जाती है। वर्ष 2022-23 में उनके नेतृत्व में जनपद चम्पावत में 41 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 28.3 kg चरस व 2.1 kg स्मैक बरामद की गई। उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से जनपद में नशे का कारोबार करने वाले तस्करों में कमी आई है तथा कई लोग नशे के चंगुल से बाहर आए हैं। जिसे हेतू उन्हें समय-समय पर जनता के द्वारा भी उन्हें सम्मानित एवं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रसगुल्ले खाना चार परिवारों पर पड़ा भारी,बारात के रसगुल्ले खाकर चार परिवारों के चौदह लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार

उक्त प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खरायत को शुभकामनाऐ दी गयी तथा उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही जनपद चंपावत के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत को जनपद चंपावत पुलिस एवं उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी गई।

गौरतलब है कि एसआई सुरेंद्र खड़ायत के चंपावत जिले में एसओजी के प्रभारी के रूप में चार्ज संभालने के बाद जहां लगातार नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। वहीं जिले में एसओजी प्रभारी खड़ायत के द्वारा चरस व स्मैक तस्करों में अपनी बेहतरीन कार्य प्रणाली के द्वारा नकेल कस नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया। एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र खड़ायत को बेहतरीन कार्यों की वजह से राष्ट्रीय स्तर के FICCI award हेतु चयनित किया गया है।उपनिरीक्षक सुरेंद्र खड़ायत ने चम्पावत जनपद पुलिस को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।इससे पूर्व भी चम्पावत जनपद के बनबसा थाने का नाम देश के बेस्ट थ्री थानों में शुमार होने पर चंपावत जनपद पुलिस देश भर में चर्चाओं में आई थी।वही पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा के बेहतरीन निर्देशन में एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत द्वारा नशे के विरुद्ध किए गए सराहनीय कार्यों से एक बार फिर जनपद चम्पावत पुलिस राष्ट्रीय फलक पर प्रतिष्ठित FICCI award में चयनित हो चर्चाओं में आई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles