अल्मोड़ा: जीआईसी शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार शिवराज सिंह कपकोटी,2023- 24 हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर नई कार्यकारणी द्वारा की गई विस्तृत चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा(उत्तराखंड)-दिनांक 19 जून को शिक्षक अभिभावक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जीआईसी अल्मोड़ा में संपन्न हुई ।बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यकारिणी विलोपित की गई एवं नवीन कार्यकारिणी का चयन किया गया। नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार शिवराज सिंह कपकोटी अध्यक्ष, अनिल बिष्ट प्रधानाचार्य उपाध्यक्ष,जगदीश चंद्र पांडे वरिष्ठ अध्यापक सचिव एवं केडी गुणवंत, देव सिंह चौहान ,श्रीमती लीला आर्य ,कलावती देवी ,गीता देवी, अरशद अंसारी, राजेश बिष्ट वरिष्ठ प्रवक्ता ,गोविंद सिंह रावत, जगदीश चंद्र पांडे ,मदन सिंह भंडारी, ममता मेहता,यासमीन सदस्य चुने गए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

संरक्षक मंडल में मदन सिंह बिष्ट एवं दयानंद कठायत का चयन हुआ। शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी द्वारा वर्ष 2023- 24 हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई ।जिसमें विद्यालय में बाहरी तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए विद्यालय परिसर की चारदीवारी के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।विद्यालय संचालन समयावधि एवं छुट्टी के बाद अवांछित तत्वों पर रोक लगाने हेतु पुलिस एवं जिला प्रशासन को गश्त लगाने हेतु पुलिस की मांग की जाएगी।

विद्यालय की भूमि में अतिक्रमण किये जाने को लेकर उप जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी। विद्यालय की मुख्य भवन भौतिक एवं रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला के पास से गुजरने वाली सड़क का विरोध जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।बैठक में सत्र 2023-24 हेतु पीटीए शुल्क रु 300 की दर से लिया जाएगा जो वार्षिक होगा। परंतु एक ही परिवार के एक से अधिक बच्चों के अध्यनरत होने की दशा में एक से ही शुल्क लिया जाएगा। जिन नए छात्रों ने ₹200 जमा किया है वह मात्र सौ रूपया ही जमा करेंगे। विधालय की भूमि पर निर्माणाधीन पार्किंग से विधालय को होने वाली परेशानियों से जिला प्रशासन एवं शासन को अवगत कराते हुए निर्माण कार्य में रोक लगाने की मांग की जाएगी अन्यथा निर्माणाधीन पार्किंग से होने वाली आय का 40% हिस्सा विद्यालय को देने की मांग की जाएगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles