बनबसा:विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची बनबसा के सीमांत गांव देवीपुरा,सीएम की विधानसभा में मिला सीमांत जन को यात्रा का लाभ,केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हुए रूबरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) –देश की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जहां पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश की आवाम को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।साथ ही लाभार्थियों को उसका लाभ भी इस यात्रा के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।उत्तराखंड के चंपावत जनपद में भी यह यात्रा पूरे जिले के विभिन्न अंचलों में पहुंच आमजन को इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से रूबरू करा रही है।

इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा चंपावत जिले के भारत नेपाल सीमा से लगे देवीपुरा बनबसा इलाके में पहुंची।यात्रा का स्थानीय लोगो ने स्वागत कर इस यात्रा का लाभ उठाया।,इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओ का भी समाधान किया गया। इस विशेष अभियान के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बनबसा की ग्राम पंचायत देवीपुरा के धनुष पुल में किया गया, इस अभियान के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें उनसे लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी व मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया शिविर के माध्यम से लोगो को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई जा रही है, वही लोगो की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच भी की गयी l इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जन ओषधि योजना सहित तमाम योजनाओ की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा धनुष पुल में लगाए गये बहुउद्देशीय शिविर में तमाम ग्रामीण लाभान्वित हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

इस अवसर पर यात्रा के नोडल अधिकारी एडीओ सहकारिता शोभित अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में बताया की 25 दिसंबर तक जनपद में यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी व बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से आमजन को इस यात्रा का लाभ देगी।वही विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे स्थानीय जन ने विकसित भारत के निर्माण हेतु शपथ के माध्यम से संकल्प लिया ताकि देश की आवाम की भारत के निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यात्रा के नोडल अधिकारी शोभित अग्रवाल,बीजेपी प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष, कमलेश भट्ट, ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद, राकेश चंद ,सुरेश उप्रेती,रूचि धस्माना, अर्जुन सिंह, शंकर लाल ,राधा चंद, अलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles