खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी में मनाया गया हरियाली का त्यौहार हरेला पर्व,नन्हे मुन्ने बच्चों ने वृक्षारोपण व चित्र कला से दिया प्रकृति संरक्षण का दिया सुंदर संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने समस्त देशवासियों से प्रकृति के संरक्षण हेतु अपील की।

लोक पर्व हरेला के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला, कविता, भाषण प्रतियोगिता के साथ- साथ विद्यार्थियों के मध्य पारंपरिक परिधान वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिससे नन्हे मुन्ने बच्चों ने हर्ष व उल्लाह के साथ इन आयोजनों में प्रतिभाग किया।

हरेला पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोक पर्व त्यौहार है। यह हरियाली व सुख समृद्धि का त्यौहार है। प्रकृति के संरक्षण हेतु समस्त जनों को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हरेला सिर्फ एक त्योहार न होकर उत्तराखंड की जीवन शैली का प्रतिबिंब है। यह प्रकृति के साथ संतुलन साधने वाला त्योहार है। प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हमेशा से पहाड़ की परंपरा का अहम हिस्सा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगम्बर भट्ट, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, मनीष ठाकुर, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती नीतू चंद,व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles