चंपावत: मुख्यमंत्री धामी एवं पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने दी बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हयात सिंह मेहरा के आवास पहुंच श्रद्धांजलि,परिजनों से मिल सांत्वना की व्यक्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को इंद्रपुरी गांव जाकर भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ नेता हयात सिंह मेहरा के निधन पर उनके परिजनों के बीच जाकर उन्हें सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा पार्टी संगठन श्री मेहरा के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने श्री मेहरा के निधन को पार्टी की एक बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि जब कभी संगठन को धार देने वाले लोगों का जिक्र आएगा उस वक्त श्री मेहरा प्रथम पंक्ति के नेताओं में गिने जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा
यह भी पढ़ें 👉  रसगुल्ले खाना चार परिवारों पर पड़ा भारी,बारात के रसगुल्ले खाकर चार परिवारों के चौदह लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि श्री मेहरा का निधन उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति भी है। मालूम हो कि कोश्यारी ने ही हयात सिंह मेहरा को राजनीति के शिखर में पहुचाने का प्रयास किया था।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, उद्योगपति नरेंद्र लड़वाल, मुकेश कलखुडिया, डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, सीडीओ एसके सिंह, एडीएम हेमन्त वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles